राजस्थान में आफत बनी बरसात: भारी बारिश के कारण सड़कें बनी दरिया, रास्ते बने तालाब , पहाड़ों से बहे झरने

जयपुर (jaipur). राजस्थान में राहत के रूप में आया प्री मानसून कई जिलों में आफत बन गया है। झमाझम हुई बरसात से इन जिलों में सड़कें दरिया तो कई रास्ते तालाब में तब्दील हो गए हैं। घरों में पानी भरने से लोगों के सामान बहकर रास्ते पर आ गए हैं तो तो कहीं कारोबार पूरी तरह ठप्प हो गए हैं।  सड़क पर चलनेवालों व वाहन चालकों को भी कमर तक डूबकर रास्ता पार करना पड़ रहा है। प्रदेश के कई जिलों से ऐसी ही तस्वीरें सामने आ रही है।
 

Sanjay Chaturvedi | Published : Jun 20, 2022 8:58 AM IST

15
राजस्थान में आफत बनी बरसात: भारी बारिश के कारण सड़कें बनी दरिया, रास्ते बने तालाब , पहाड़ों से बहे झरने

सीकर में दूसरे दिन कारोबार ठप्प
दो दिन से जारी प्री मानसून की बरसात से सीकर के नवलगढ़ रोड पर जल भराव सोमवार को दूसरे दिन भी ज्यों का त्यों है। यहां घरों के अंदर व बाहर पानी भरने से स्थानीय लोग कैदी बन कर रहे गए हैं, तो मुख्य मार्ग होते हुए भी व्यापार पूरी तरह बंद है।
 

25

पांच फीट तक डूबी पांच बत्ती

जयपुर में झमाझम हुई बरसात से ग्रामीण इलाकों में बरसाती नदी नाले फूट पड़े हैं। वहीं, शहर के मुख्य मार्ग भी पानी से पूरी तरह से बंद हो गए हैं। आलम ये है कि शहर का व्यस्ततम पांच बत्ती चौराहा तक पांच फीट पानी से भर गया। जिससे उसे पार करना वहां के लोगों व गाड़ी ड्रायवरों के लिए मुसीबत का सबब बन गया है।
 

35

पहाड़ों से फूटे झरने

बरसात से पहाड़ी क्षेत्र भी जलमग्न हो गए हैं। पिछले 48 घंटों से रुकरुक कर हो रही बरसात से पहाड़ी इलाकों से बहता पानी झरनों सा फूटता दिख रहा है। जयपुर के नाहरगढ़, आमेर, सीकर के हर्ष, रघुनाथगढ़ सरीखी पहाडिय़ों से बहता पानी ऐसा ही देखने को मिल रहा है।

45

आज भी भारी बरसात का अलर्ट

इस बीच मौसम विज्ञान केंद्र ने आज भी कई जिलों में हल्की से भारी बरसात का अलर्ट जारी किया है। रिपोर्ट के अनुसार सोमवार को पूर्वी राजस्थान के अलवर, भरतपुर, धौलपुर, दौसा व सीकर व पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर और चूरू जिलों में हल्की से मीडियम बरसात के साथ एक-दो स्थानों पर भारी बरसात होने की संभावना है।

55

इन जिलों में तेज हवा के साथ बरस सकता है पानी

वहीं, झुंझुनूं, जयपुर, करौली, सवाई माधोपुर, टोंक, बूंदी, कोटा, बारां, झालावाड़, उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सिरोही, चित्तौडगढ़़, भीलवाड़ा व अजमेर जिलों में 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की गति की हवाओं के साथ हल्की बरसात हो सकती है। इसी तरह पश्चिमी राजस्थान में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की गति की हवाओं के साथ गंगानगर,हनुमानगढ़, चूरू व नागौर जिले में बरसात की संभावना है। 

इसे भी पढ़े- राजस्थान में मौत बनकर बरसा प्री मानसून, 8 लोगों की हो गई मौत, देखिए तांडव मचाने वाली वो तस्वीरें

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos