भीलवाड़ा में कोरोना को रोकने वाली महिला सरपंच सोनिया गांधी पर भड़की, सोशल साइट पर बयां किया दर्द

भीलवाड़ा (राजस्थान). कोरोना वायरस को रोकने के लिए पूरा देश जंग लड़ रहा है। इस मामले में भीलवाड़ा एक मॉडल बनकर सामने आया है। यहां के प्रशासन ने सख्‍ती से पूरे जिले के लोगों की स्क्रीनिंग की और अब हालात नियंत्रण में हैं। पूरा देश इसकी तारीफ कर रहा है। कई राज्य के मुख्यमंत्री इसे अपने स्टेट में लागू करना चाहते हैं। लेकिन, अब भीलवाड़ा मॉडल पर क्रेडिट लेने की भी राजनीतिक पार्टियों में होड़ मच गई है। जब कांग्रेस अध्‍यक्ष सोनिया गांधी ने राजस्‍थान की कांग्रेस सरकार और राहुल गांधी को इस कामयाबी का श्रेय दिया तो भीलवाड़ा की देवरिया ग्राम पंचायत की महिला सरपंच किस्‍मत गुर्जर भड़क गईं। उन्‍होंने सोशल मीडिया पर वीडियो संदेश जारी शेयर कर अपना दुख बयां किया।

Asianet News Hindi | Published : Apr 11, 2020 10:56 AM IST / Updated: Apr 11 2020, 04:33 PM IST
110
भीलवाड़ा में कोरोना को रोकने वाली महिला सरपंच सोनिया गांधी पर भड़की, सोशल साइट पर बयां किया दर्द
राहुल गांधी को क्रेडिट देना सरपंच किस्मत गुर्जुर को रास नहीं आया और उन्होंने एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करके अपनी नाराजगी जाहिर की उन्होंने कहा-आज जिसे भीलवाड़ा मॉडल कहा जा रहा है, दरअसल उसके पीछे की महिलाओं, किसानों, छोटे-छोटे बच्चे और डॉक्टर-नर्स की कड़ी मेहनत का नतीजा है। इन लोगों ने छोटी-छोटी चीजों का पालन किया और आत्मसंयम का परिचय दिया। यहां के लोगों ने ना सिर्फ लॉकडाउन का भली-भांति पालन किया है, बल्कि सोशल डिस्‍टेंसिंग और साफ-सफाई का ध्‍यान रखा है और समय पर अपनी जांच करवाई। जिसका परिणाम आज आपके सामने है। भीलवाड़ा वासियों की मेहनत का श्रेय सोनिया गांधी जी द्वारा राहुल गांधी जी को दिया जाना दुःखद हैं।
210
महिला सरपंच किस्मत ने कहा- हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो अपील की है, उसका यहां के लोगों पर गहरा असर पड़ा है। हमने उनकी बातों को ध्यान से सुना और उनका पालन किया।
310
आपको बता दें कि किस्‍मत गुर्जर वही सरपंच हैं जिनका एक वीडियो पिछले दिनों वायरल हुआ था। वह अपने गांव में खुद ही हाइपोक्लोराइड स्‍प्रे कर रही थीं।
410
आपको बता दें कि सरपंच किस्मत गुर्जर अक्सर सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं। वह देश में चल रही हर मुद्दे पर अपनी राय रखती हैं।
510
कौन हैं महिला सरपंच किस्तम गुर्जर: बता दें कि केन्द्रीय मंत्री थावरचन्द गहलोत के अतिरिक्त निजी सचिव, शंकरलाल गुर्जर की पत्नी हैं किस्मत गुर्जुर।
610
किस्मत गुर्जर ने ग्राम पंचायत के लोगों को इस महामारी से बचाव के लिए घर-घर जाकर मास्क बांटे थे। इतना ही नहीं उन्होंने ग्रामीणों को जागरुक करने के लिए पंपलेट वितरित किए थे।
710
लॉकडाउन के चलते गरीबों को राशन बांटती हुई महिला सरपंच किस्मत गुर्जुर
810
यह तस्वीर जनता कर्फ्यू के दिन की है। अपने घर में सुंदरकाण्ड का पाठ करती हुईं महिला सरपंच।
910
ग्रामीणों को जागरुक करने के लिए पंपलेट वितरित करती हुईं महिला सरपंच
1010
अपने पति और बच्चे के साथ महिला सरपंच।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos