एक दूसरे का करेंगे सम्मान
प्यार के रिश्ते को बरकरार रखने के लिए पार्टनर को सम्मान देना बहुत अहम होता है। आप उससे ज्यादा ज्ञानी है, उसे कुछ नहीं आता है। जैसी बातों को मन से निकालकर इस साल फेंक दें। पार्टनर को खुद से कम आंकना रिश्ते को खोखला कर सकता है। इसलिए पार्टनर से वादा करें कि ना सिर्फ वो उसका सम्मान करेगा, बल्कि उनकी फैमिली की भी रिस्पेक्ट करेंगे।