New Year 2023 पर पार्टनर से करें ये 5 वादे, प्यार बढ़ने के साथ मजबूत होगा रिश्ता

Published : Dec 24, 2022, 04:03 PM ISTUpdated : Dec 24, 2022, 04:07 PM IST

रिलेशनशिप डेस्क. नए साल पर हम सब पुरानी बातों को भूलकर आगे बढ़ने की अहद लेते हैं। इस उम्मीद के साथ की नया साल हमारे लिए अच्छा होने जा रहा है। नए साल (NEW Year 2023) के आगमन में चंद दिनों का वक्त रह गया है। ऐसे में न्यू ईयर में पार्टनर के साथ रिश्ता मजबूत करने के लिए उनसे कुछ वादा कर सकते हैं। इन वादों का असर देखेंगे कि पूरा साल आपके लिए स्पेशल रहेगा। पार्टनर के साथ आपका प्यार काफी बढ़ जाएगा। आइए नीचे बताते हैं पांच वादें जिसे नए साल के पहले दिन अपने पार्टनर के साथ करके लाइफ ज्वॉयफुल बना सकते हैं....  

PREV
16
New Year 2023 पर  पार्टनर से करें ये 5 वादे, प्यार बढ़ने के साथ मजबूत होगा रिश्ता

पटना की रहने वाली पूजा बताती हैं कि हर साल वेलेंनटाइन डे पर मेरा पार्टनर कई सारे वादा करता है। लेकिन वो भूल जाता है और जिसकी वजह से हमारी लड़ाई होती है। ये सिर्फ पूजा की नहीं बल्कि हर दूसरी लड़की की शिकायत यही हैं। वैसे इस कतार में सिर्फ लड़की ही नहीं बल्कि लड़के भी शामिल हैं। जिनकी प्रेमिकाएं या पत्नी उनसे कई वादें करती हैं और फिर भूल जाती हैं। लेकिन नया साल नई शुरुआत के लिए जाना जाता है। तो चलिए बताते हैं आपको पहला वादा।

26

एक दूसरे से नहीं बोलेंगे झूठ
किसी भी रिश्ते की मजबूती के लिए उसका सच की बुनियाद पर टिका होना जरूरी है। अगर प्यार के रिश्ते में झूठ जगह ले लेती है तो फिर यह टूट जाती है। इसलिए पार्टनर के साथ हमेशा सच बोलने का वादा करें। कोई भी बात हो अपने पार्टनर से जरूर जिक्र करें। कोशिश करें कि इस वादे को ईमानदारी के साथ पूरे साल निभाए। देखिएगा आपके रिश्ते में कभी भी लड़ाई जगह नहीं लेगी और प्यार में हमेशा इजाफा होता रहेगा।

36

एक दूसरे के साथ वीकेंड को बनाएंगे स्पेशल
आजकल की बिजी लाइफ में कपल्स एक दूसरे को ज्यादा टाइम नहीं दे पाते हैं। ऑफिस में ज्यादातर वक्त गुजारने की वजह से रिश्ते में दूरियां आने लगती हैं। ऐसे में कपल्स को एक दूसरे वादा करने की जरूरत हैं कि सप्ताह में एक दिन वो एक दूसरे के लिए निकालेंगे। बिजी शेड्यूल के बावजूद हफ्ते में एक दिन एकदूसरे के नाम करेंगे। इससे ना सिर्फ जीवन में रोमांच बना रहेगा, बल्कि रिश्ते भी मजबूत होंगे।

46

गलतफहमी को मिलकर करें दूर
अक्सर देखने को मिलता है कि अनबन के बाद प्रेमी, प्रेमिका या फिर पति-पत्नी के बीच बातचीत बंद हो जाती है। दोनों के मन में एक दूसरे कि लिए गलतफहमी घर कर लेता है। ऐसे में नए साल पर एक दूसरे से प्रॉमिस करें कि चाहें कुछ भी हो जाए बातचीत करना एक दूसरे से नहीं बंद करेंगे। बातचीत के जरिए गलतफहमियों को तुरंत दूर करने की कोशिश करेंगे।

56

एक दूसरे का करेंगे सम्मान
प्यार के रिश्ते को बरकरार रखने के लिए पार्टनर को सम्मान देना बहुत अहम होता है। आप उससे ज्यादा ज्ञानी है, उसे कुछ नहीं आता है। जैसी बातों को मन से निकालकर इस साल फेंक दें। पार्टनर को खुद से कम आंकना रिश्ते को खोखला कर सकता है। इसलिए पार्टनर से वादा करें कि ना सिर्फ वो उसका सम्मान करेगा, बल्कि उनकी फैमिली की भी रिस्पेक्ट करेंगे।

66

बिस्तर की कमजोरी का करेंगे जिक्र 
अक्सर देखा गया है कि पार्टनर के साथ रोमांस करते हुए उनकी तरफ से कुछ दिक्कतें आती हैं। लेकिन वो एक दूसरे से इसे खुलकर बात नहीं कर पाते हैं। जिसकी वजह से दूरियां बढ़ती हैं। इसलिए जरूरी है कि यौन क्रिया को लेकर बिना शर्माएं एक दूसरे से बात करने का वादा करेंगे। 

और पढ़ें:

PHOTOS:क्या आप भी वजन कम करने क लिए PINEAPPLE DIET करते हैं फॉलो, तो जान लें इसके साइड इफेक्ट

नए साल पर प्रेग्नेंट महिला भूलकर भी शराब नहीं करें टच, रुक सकती है बच्चे का ब्रेन ग्रोथ

Recommended Stories