प्रिंस हैरी ने अमेरिकी एक्ट्रेस मेगन से शादी की है। उनकी शादी से शाही परिवार खुश नहीं था। लेकिन वो अपने कदम से पीछे नहीं हटे। प्रिंस हैरी ने अपनी किताब में खुलासा किया है कि अपनी मां प्रिंसेस डायना की डेथ एनिवर्सरी यानी बरसी पर लंदन के एक होटल में वो अपनी एक्ट्रेस गर्लफ्रेंड के साथ संबंध बना रहे थे। वो वहां छिपकर उनसे मिलने आए थे। इस बीच जब रूम सर्विस आया तो वो उन्होंने बेडशीट से खुद को कवर कर लिया था ताकि किसी को पता ना चल सकें।