बॉक्स ऑफिस पर भिड़े साउथ के दो सुपरस्टार, जानिए दोनों की फिल्मों में कौन किस पर पड़ रही भारी

एंटरटेनमेंट डेस्क. चिरंजीवी (Chiranjeevi) और श्रुति हासन (Shruti Haaasan) स्टारर तेलुगु फिल्म 'वाल्टेर वीराया' (Waltair Veerayya) को बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर जबर्दस्त शुरूआत मिली है। फिल्म ने पहले दिन यानी 13 जनवरी को लगभग 29 करोड़ रुपए का कलेक्शन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर किया है। नंदामुरी बालकृष्ण(Nandamuri Balakrishna) और श्रुति हासन स्टारर तेलुगु फिल्म 'वीरा सिम्हा रेड्डी' (Veera Simha Reddy) से कड़ी टक्कर मिलने के बावजूद पहले दिन फिल्म का इतना बड़ा आंकड़ा छूना वाकई चिरंजीवी के लिए शुभ संकेत हो सकते हैं, जो लंबे समय से एक हिट का इंतजार कर रहे हैं। लेकिन अगर नंदामुरी बालकृष्ण स्टारर के पहले दिन के कलेक्शन से 'वाल्टेर वीराया' के ओपनिंग कलेक्शन की तुलना करें तो यह उस फिल्म से पीछे नजर आती है। नीचे स्लाइड्स में जानिए 'वीरा सिम्हा रेड्डी' का कलेक्शन, दोनों फिल्मों से क्या है श्रुति हासन का कनेक्शन और दोनों फिल्मों की स्टार्स कास्ट के बारे में...

Gagan Gurjar | Published : Jan 14, 2023 3:44 AM IST / Updated: Jan 14 2023, 10:19 AM IST
16
बॉक्स ऑफिस पर भिड़े साउथ के दो सुपरस्टार, जानिए दोनों की फिल्मों में कौन किस पर पड़ रही भारी

12 जनवरी को रिलीज हुई 'वीरा सिम्हा रेड्डी' ने पहले दिन भारत में लगभग 33.60 करोड़ रुपए कमाए थे, जो कि 'वाल्टेर वीराया' के मुकाबले तकरीबन 4.60 करोड़ रुपए ज्यादा हैं। हालांकि, इस फिल्म के दूसरे दिन के कलेक्शन में भारी गिरावट दर्ज की गई है।'वीरा सिम्हा रेड्डी' की दूसरे दिन की कमाई लगभग 8.60 करोड़ रुपए रही है। यानी फिल्म का दोनों दिन का कुल कलेक्शन लगभग 42.20 करोड़ रुपए हो गया है।

26

एक्ट्रेस श्रुति हासन ने दोनों फिल्मों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। नंदामुरी बालकृष्ण की फिल्म में वे सिंगर और ड्रग डांसर ईशा का रोल निभा रही हैं। जबकि चिरंजीवी स्टारर फिल्म में उनकी भूमिका रॉ एजेंट अतिधि की है। दोनों फिल्मों को बॉक्स ऑफिस पर जबर्दस्त रिस्पॉन्स मिलने से श्रुति हासन जाहिरतौर पर सातवें आसमान पर होंगी। 

36

वाल्टेर वीराया को बॉबी कोली ने डायरेक्ट किया है और इसमें चिरंजीवी और श्रुति हासन के अलावा रवि तेजा, कैथरीन टेरेसा, राजेन्द्र प्रसाद, प्रकाश राज बॉबी सिम्हा, नसर, सत्यराज और वेनेला किशोर जैसे स्टार्स की भी अहम भूमिका है। 

46

वहीं, 'वीरा सिम्हा रेड्डी' के निर्देशक गोपीचंद मालिनेनी हैं। इस फिल्म में नंदामुरी बालकृष्ण और श्रुति हासन के अलावा हनी रोज, वरलक्ष्मी शरतकुमार, दुनिया विजय, लाल और पी. रवि शंकर ने भी महत्वपूर्ण किरदार निभाए हैं।

56

चिरंजीवी की पिछली सुपरहिट फिल्म 2017 में रिलीज हुई 'खिलाड़ी 150' थी।इसके बाद उनकी तीन फ़िल्में आ चुकी हैं, जिनमें से 'सईरा नरसिम्हा रेड्डी' ने बॉक्स ऑफिस पर एवरेज प्रदर्शन किया था। 'आचार्य' डिजास्टर साबित हुई थी और 'गॉडफादर' का प्रदर्शन भी एवरेज रहा था। अब देखना यह है कि 'वाल्टेर वीराया' उनके लिए कैसी साबित होती है।

66
Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos