बैंगलोर के आर्ट ऑफ लिविंग आश्रम में श्री श्री रविशंकर के लिए इस मूवी का खास प्रीमियर किया था। ऋषभ ने इस मौके का एक वीडियो भी शेयर किया था। आध्यात्मिक गुरु ने कन्नड़ में कहा, "इस फिल्म की सफलता कर्नाटक के लिए बहुत गर्व की बात है।" एक्टिंग और स्टोरी दोनों शानदार हैं। यह मलेनाडु की खासियत को खूबसूरती से दिखाती है।"