Kantara Box Office report : कांतारा का कमाल जारी, ऋषभ शेट्टी की फिल्म 300 करोड़ क्लब में शामिल

एंटरटेनमेंट डेस्क, Kantara Box Office report : ऋषभ शेट्टी की कांतारा ने हर दिन एक नई अचीवमेंट हासिल करती जा रही है। 30 सितंबर को कन्नड़ में रिलीज़ हुई इस मूवी को बाद में हिंदी में डब करके रिलीज़ किया गया है। ऋषभ शेट्टी द्वारा लिखित और निर्देशित कन्नड़ फिल्म कांतारा बॉक्स ऑफिस पर बेहतर प्रदर्शन कर रही है। कांतारा (सभी भाषाएं) ने 31 दिनों में 289.21 करोड़ रुपए की जबरदस्त कमाई की है। घरेलू बाजार ने 268.21 करोड़ रुपये ग्रास (सभी भाषाओं) कमाई की है । वहीं इंटरनेशनल मार्केट में फिल्म ने 21 करोड़ रुपये कमाए हैं। ये मूवी फिल्म इस समय 300 करोड़ रुपये की कमाई करने के मुहाने पर पहुंच गई है। 

Rupesh Sahu | Published : Nov 2, 2022 6:42 AM IST / Updated: Nov 02 2022, 12:17 PM IST
17
Kantara Box Office report : कांतारा का कमाल जारी, ऋषभ शेट्टी की फिल्म 300 करोड़ क्लब में शामिल

कांतारा के हिंदी-डब संस्करण ( Hindi-dubbed version ) ने हिंदी बेल्ट (14 अक्टूबर) में अपने पहले दिन 1.27 करोड़ रुपये कमाए। इसके बाद अगले वीक इसमें 40-50% के कलेक्शन में ज़बरदस्त इजाफा देखा गया  है। दूसरे हफ्ते के बाद फिल्म ने 42.95 करोड़ रुपये की कमाई की थी।

27

इस फिल्म को बिना किसी प्रमोशन माउथ पब्लिसिटी से ये सफलता मिली है। कांतारा अभी भी तीसरे सप्ताह में मजबूत से जमी हुई है।  फेस्टिव सीज़न के बाद भी इस फिल्म का क्रेज़ बरकरार है।  

37

 कांतारा ने 28 अक्टूबर को 2.75 करोड़ रुपये और 29 अक्टूबर को 4.1 करोड़ रुपये कमाएए। 30 अक्टूबर को, फिल्म ने 4.4 करोड़ रुपये की कमाई करते हुए हिंदी बाजार में अपना अब तक का सबसे अधिक कलेक्शन किया।
 

47

 बैंगलोर के आर्ट ऑफ लिविंग आश्रम में श्री श्री रविशंकर के लिए इस मूवी का खास प्रीमियर किया था। ऋषभ ने इस मौके का एक वीडियो भी शेयर किया था। आध्यात्मिक गुरु ने कन्नड़ में कहा, "इस फिल्म की सफलता कर्नाटक के लिए बहुत गर्व की बात है।" एक्टिंग और स्टोरी दोनों शानदार हैं। यह मलेनाडु की खासियत को खूबसूरती से दिखाती है।"

57

ऋषभ शेट्टी ने अपने हैंडल पर वीडियो पोस्ट किया और 'गुरुजी' को उनके सपोर्ट और प्यार के लिए धन्यवाद दिया। “हम #Kantara की स्क्रीनिंग के लिए गुरुजी @SriSri को धन्यवाद देते हैं। @BangaloreAshram में फिल्म की स्क्रीनिंग करना हमारे लिए सौभाग्य की बात थी। हम अपनी संस्कृति में निहित होना चाहते हैं और इसे हमेशा आगे बढ़ाने का वादा करते हैं। 

67

किशोर और अच्युत कुमार ( Kishore and Achyuth Kumar) स्टारर कांतारा, साउथ की संस्कृति को दिखाता है।  ऋषभ शेट्टी द्वारा निर्देशित इस फिल्म की तारीफ साउथ क् सुपर रजनीकांत भी कर चुके हैं । 

77
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos