7 PHOTOS: कौन हैं साउथ की ये खूबसूरत ऐश्वर्या, जो 'PS1' में बच्चन बहू को दे रही हैं टक्कर

Published : Oct 04, 2022, 08:30 AM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क.मणि रत्नम (Mani Ratnam) के निर्देशन में बनी फिल्म 'पोन्नियिन सेल्वन: I' (Ponniyin Selvan) बॉक्स ऑफिस (Boox Office) पर जबरदस्त कमाई कर रही है। इस फिल्म में चियान विक्रम (Chiyaan Vikram), कार्थी (Karthi), तृषा कृष्णन (Trisha Krishnan) और ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) की अहम भूमिका है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसी फिल्म में एक और ऐश्वर्या ने भी अहम भूमिका निभाई है। जी हां, हम बात कर रहे हैं साउथ इंडियन फिल्मों को खूबसूरत अदाकारा ऐश्वर्या लक्ष्मी (Aishwarya Lekshmi) की, जो फिल्म में ऐश्वर्या राय को कड़ी टक्कर दे रही है। आइए आपको बताते हैँ ऐश्वर्या लक्ष्मी के बारे में विस्तार से...

PREV
17
7 PHOTOS: कौन हैं साउथ की ये खूबसूरत ऐश्वर्या, जो 'PS1' में बच्चन बहू को दे रही हैं टक्कर

32 साल की ऐश्वर्या लक्ष्मी मूलरूप से केरल के तिरूवंतपुरम की रहने वाली हैं। उनका जन्म 6 सितम्बर 1990 को हुआ था।

27

ऐश्वर्या लक्ष्मी पेशे से मॉडल और एक्ट्रेस हैं। उन्होंने 2014 में अपने मॉडलिंग करियर की शुरुआत की थी। जबकि एक्टिंग करियर की शुरुआत उनकी 2017 में हुई।

37

उनकी पहली मलयालम फिल्म 'Njandukalude Nattil Oridavela' थी। इसके लगभग 2 साल बाद फिल्म 'एक्शन' से तमिल सिनेमा में एंट्री ली।

47

फिल्मों में उन्हें पहली बड़ी सफलता रोमांटिक मलयालम फिल्म Mayaanadhi में लीड रोल करने के बाद मिली थी, जो 2019 में रिलीज हुई थी।

57

2022 में ऐश्वर्या लक्ष्मी ने फिल्म 'गोडसे' से तेलुगु सिनेमा में डेब्यू किया। 2022  में तमिल फिल्म 'गार्गी' से ऐश्वर्या ने बतौर प्रोड्यूसर फिल्मों में डेब्यू किया।

67

ऐश्वर्या लक्ष्मी एक्ट्रेस और मॉडल होने के साथ-साथ डॉक्टर भी हैं। उन्होंने एरनकुलम, केरल के श्री नारायण इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस से MBBS किया है। उन्होंने यहां से इंटर्नशिप भी की है।

77

ऐश्वर्या का कहना है कि एक्टिंग में आने का उनका कोई प्लान नहीं था। लेकिन पढ़ाई पूरी होने के बाद जब उनके पास अल्ताफ सलीम की ओर से फैमिली ड्रामा 'Njandukalude Nattil Oridavela' का ऑफर आया तो उन्होंने चांस ले लिया। PS1 में वे पूनगुज़ाली का रोल कर रही हैं।

और पढ़ें...

भरे पांडाल में जया बच्चन पर चिल्ला पड़ीं काजोल! VIDEO देख लोग बोले- सिर्फ उनमें ही ऐसी हिम्मत है

GodFather: बजट का आधा पैसा तो चिरंजीवी की जेब में गया, सलमान खान की फीस भी कर देगी हैरान

Adipurush के टीजर में रावण को देख चकराया लोगों का माथा, पूछा- इसे अलाउद्दीन खिलजी क्यों बना दिया?

VIKRAM VEDHA: ऋतिक-सैफ की फिल्म का बुरा हाल, दो फ्लॉप फिल्मों से भी कम रहा 3 दिन का कलेक्शन

 

Recommended Stories