मोहनलाल के बारे में और बात करें तो जब उन्होंने पहली मलयालम फिल्म 'त्रिनोत्तम' शूट की, तब उनकी उम्र 18 साल थी। लेकिन यह बात कम ही लोग जानते होंगे कि उनकी यह फिल्म सेंसरशिप के चक्कर में ऐसी उलझी कि इसे सिनेमाघरों तक पहुंचने में 25 साल लग गए। 1978 में फिल्म बनकर तैयार हो गई थी, लेकिन इसे रिलीज 2003 में किया गया। उनका स्क्रीन डेब्यू 1980 में आई फिल्म 'मंजिल विरिंजा पूक्कर' से हुआ था।