नमिता ने 2002 में तेलुगु फिल्म 'सोंथम' से फिल्मों में डेब्यू किया। इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। हालांकि, उन्होंने पहले 'जैमिनी' साइन की लेकिन रिलीज पहले सोंथम हुई। इसके बाद उन्होंने चाणक्य, कोवई ब्रदर्स, बिल्ला, इंद्रा, इंग्लिशकरन, 'जगन मोहिनी' जैसी कई फिल्मों में काम किया। नमिता ने गुजराती फिल्म 'देश रे जोया रे दादा परदेश जोया' में भी काम किया है।