नमिता सूरत, (गुजरात)
साउथ की टॉप एक्ट्रेस में शुमार नमिता का जन्म 10 मई, 1981 को सूरत, गुजरात में हुआ। वे 1998 में मिस सूरत भी रह चुकी हैं। नमिता ने 2002 में तेलुगु फिल्म सोंथम से डेब्यू किया। हालांकि उन्होंने पहले जैमिनी साइन की लेकिन सोंथम पहले रिलीज हुई। इसके बाद उन्होंने चाणक्य, कोवई ब्रदर्स, बिल्ला, इंद्रा जैसी कई फिल्मों में काम किया। 2006 में नमिता ने बॉलीवुड मूवी लव के चक्कर में भी की। नमिता ने 24 नवंबर, 2017 को डायरेक्टर वीरेन्द्र चौधरी से शादी कर ली।