बाहुबली ने कमाए 1800 Cr तो प्रभास ने बढ़ा दी 4 गुना फीस पर हुए FLOP, अब 1 फिल्म का लेते हैं इतना

एंटरटेनमेंट डेस्क. साउथ सुपरस्टार प्रभास (Prabhas) आज यानी 23 अक्टूबर को अपना 43वां जन्मदिन मना रहे है। उनका जन्म 1979 में चेन्नई में हुआ था। पेशे से इंजीनियर प्रभास ने टेक्निकल फील्ड में फ्यूचर बनाने के बजाए ग्लैमर वर्ल्ड में काम करने को प्रायोरिटी दी और एक्टर बन गए। उन्होंने 20 साल के करियर में करीब 20 फिल्मों में काम किया और इनमें से ज्यादातर फिल्में हिट साबित हुई। हालांकि, कम ही लोग जानते है वे एक्टर नहीं बनना चाहते थे, लेकिन अपने चाचा के कहने पर एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा। प्रभास को सबसे ज्यादा पॉपुलैरिटी राजामौली की फिल्म बाहुबली (Bahubali) से मिली। इस फिल्म की वजह से देश-दुनिया पर छा गए। इस फिल्म की सक्सेस के बाद उन्होंने अपने फिल्म में 4 गुना इजाफा कर दिया। हालांकि, बाहुबली के बाद आई उनकी एक भी फिल्म सफल नहीं हो पाई। नीचे पढ़ें प्रभास की लाइफ से जुड़ी कुछ अनसुनी बातें और उनके करियर के बारे में...
 

Asianet News Hindi | Published : Oct 23, 2022 6:12 AM IST / Updated: Oct 23 2022, 11:47 AM IST
18
बाहुबली ने कमाए 1800 Cr तो प्रभास ने बढ़ा दी 4 गुना फीस पर हुए FLOP, अब 1 फिल्म का लेते हैं इतना

प्रभास ने बाहुबली के दोनों पार्ट ब्लॉकबस्टर साबित होने के अपनी फीस को 4 गुना बढ़ा ली। मेकर्स भी प्रभास का स्टारडम देख उनपर पैसा लगाने के लिए तैयार हुए। हालांकि, उन्हें करोड़ों का घाटा ही उठाना पड़ा।

28

बाहुबली के बाद प्रभास की फिल्म सोहा आई। जबरदस्त एक्शन-थ्रीलर से भरी इस इस फिल्म पर मेकर्स ने करोड़ों रुपया पानी की तरह बहाया, लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरफ्लॉप साबित हुई। फिल्म में उनके साथ श्रद्धा कपूर लीड रोल में थी।

38

साहो के बाद इस साल उनकी फिल्म राधे श्याम आई, जिसे दर्शकों ने सिरे से नकार दिया। फिल्म को रिलीज के साथ ही फ्लॉप घोषित कर दिया गया था। 350 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म में दुनियाभर में महज 145 करोड़ की ही कमाई की।
 

48

रिपोर्ट्स की मानें तो प्रभास ने बाहुबली की सफलता के बाद अपनी फीस 100 करोड़ कर दी थी। कहा जा रहा है कि वे बाहुबली के बाद उन्होंने हर फिल्म के लिए 100 करोड़ रुपए फीस चार्ज की। 

58

खबरों की मानें तो उन्होंने अपने 500 करोड़ के बजट बनी अपकमिंग फिल्म आदिपुरुष के लिए भी 100 करोड़ रुपए चार्ज किए हैं। ये फिल्म 12 जनवरी 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। 

68

प्रभास ने 2000 में एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था लेकिन शुरुआती दौर में उन्हें खास सफलता नहीं मिली। 2004 में आई फिल्म वर्षम से उन्हें पहचान न मिली। प्रभास ने बिल्ला, मुन्ना, निरंजन, योगी, डार्लिंग, चक्रम, अदवी रामुडु जैसी फिल्मों में काम किया। 

78

आपको जानकर हैरानी होगी कि 2015 में आई फिल्म बाहुबली के लिए उन्होंने अपने करियर के 5 साल दिए। इन पांच सालों में उन्होंने सिर्फ बाहुबली पर ही फोकस किया। इस फिल्म के बाद प्रभास इतने ज्यादा फेमस हो गए कि उन्हें 6000 शादी के प्रपोजल मिले। हालांकि, इस उम्र में भी वे कुंवारे ही है। 

88

कम ही लोग जानते है कि प्रभास ने अजय देवगन की फिल्म एक्शन-जैक्शन से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। उनके वर्कफ्रंट की बात करें तो वे दीपिका पादुकोण और अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म प्रोजेक्ट के में काम कर रहे है। इसके अलावा वे सालार और आदिपुरुष में भी नजर आएंगे। हालांकि, इनमें से कोई भी फिल्म इस साल रिलीज नहीं होगी। 

 

ये भी पढ़ें
10 PHOTOS: दिवाली पार्टी में पत्नी संग पहुंचे अजय देवगन, अमिताभ-अक्षय-सनी लियोनी का दिखा ट्रेडिशनल लुक

जब बॉलीवुड के इस विलेन ने रियल में दिखाई दबंगाई, मोहल्ले के बदमाशों की ऐसे निकाली थी हेकड़ी

दिवाली पर आई इन DISASTER फिल्मों से डगमगाया BOX OFFICE, अक्षय-सलमान-रणबीर सभी दिग्गज FLOP

दिवाली BOX OFFICE पर 22 फिल्मों में भिंड़त, SRK-अजय रहे फायदे में, सलमान-अक्षय को करोड़ों का घाटा

लाल जोड़े में पति संग दिवाली पार्टी में पहुंची कैटरीना कैफ,10 PHOTOS में देखें हीरोइनों का ट्रेडिशनल लुक

दिवाली पर इन 10 फिल्मों ने BOX OFFICE पर मचाया गदर, 3 की कमाई में बने जाए RRR-KGF2 जैसी 8 फिल्में

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos