Kantara : श्री श्री रविशंकर ने देखी फिल्म कांतारा, ऋषभ शेट्टी ने शेयर किए इमोशन

एंटरटेनमेंट डेस्क, Sri Sri Ravi Shankar told his emotions after seeing Kantara : कांतारा मूवी ने बीते पूरे महीने जमकर सुर्खियां बटोरी हैं। कांतारा ने बॉक्स ऑफिस पर एक आश्चर्यजनक सफलता हासिल की है।  इसमें ऋषभ शेट्टी  लीड कैरेक्टर में हैं, जिन्होंने इसे लिखा और डायरेक्शन भी किया है। इस मूवी को हर जगह सराहा जा रहा है। साउथ के सबसे बड़े स्टार रजनीकांत ने इस मूवी की जमकर तारीफ की है। वहीं इस फिल्म को ऑस्कर में नॉमिनेशन के लिए लॉबिंग भी शुरु हो गई है। ऋषभ शेट्टी ने खुद इशका खुलासा किया था कि उन्हें इस संबंध में 25 हज़ारसे ज्यादा ट्वीट को देखा है। वहीं इस फिल्म को श्री श्री रविशंकर के रुप में नया फैन मिल गया है। 

Rupesh Sahu | Published : Nov 1, 2022 5:40 PM IST / Updated: Nov 02 2022, 12:31 AM IST
16
Kantara : श्री श्री रविशंकर ने देखी  फिल्म कांतारा, ऋषभ शेट्टी ने शेयर किए इमोशन

कांतारा को पूरे देश में ज़बरदस्त सपोर्ट मिला है । इस फिल्म को हिंदी बेल्ट में भी दर्शकों ने भरपूर प्यार दिया है। इसका बिजनेस लगातार बढ़ता जा रहा है।   

26

इस बीच आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर ऋषभ शेट्टी की कन्नड़ फिल्म कांतारा के नए प्रशंसको में शामिल हो गए हैं। 

36

आर्ट ऑफ लिविंग के बैंगलोर आश्रम में श्री श्री रविशंकर के लिए इस फिल्म का प्रीमियर रखा गया था । इसके बाद, ऋषभ ने  एक वीडियो और फिल्म की प्रशंसा करते हुए रविशंकर की एक  बाइट शेयर की है।
 

46

आध्यात्मिक गुरु ने कन्नड़ में कहा, "इस फिल्म की सफलता कर्नाटक के लिए ऐसा गौरव लेकर आई है। एक्टिंग और स्टोरी देखने सुनने में बहुत आनंद आया । इसमें मलेनाडु की महानता को बेहद खूबसूरत तरीके से दिखाता है।”

56

ऋषभ शेट्टी ने अपने ट्वीट में कहा-  #Kantara की स्क्रीनिंग के लिए हम गुरुजी @SriSri को धन्यवाद देते हैं। @BangaloreAshram में फिल्म की स्क्रीनिंग करना हमारे लिए सौभाग्य की बात थी। हम अपनी संस्कृति से जुड़े रहना चाहते हैं और इसे हमेशा आगे ले जाने का वादा करते हैं।

66
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos