पीवी सिंधु
भारतीय बैडमिंटन चैंपियन पीवी सिंधु ने इसी महीने सिंगापुर ओपन में चीनी खिलाड़ी को हराकर गोल्ड मेडल अपने नाम किया था। इसके अलावा पीवी सिंधु तीसरी बार कॉमनवेल्थ गेम्स में हिस्सा ले रही है। वह अब तक इन खेलों में 1 सिल्वर और एक ब्रॉन्ज मेडल जीत चुकी हैं। वहीं, 2018 में मिक्स डबल में वह गोल्ड मेडल भी अपने नाम कर चुकी हैं। इस बार सिंधु से भारत के लिए गोल्ड मेडल लाने की उम्मीद की जा रही है।