ट्रैक्टर ही नहीं, घोड़े पर सवार हो दिल्ली फतह करने निकले किसान, एक हाथ में तिरंगा तो दूसरे में है तलवार

नई दिल्ली। कृषि कानून के खिलाफ लगातार प्रदर्शन कर रहे किसान उग्र हो रहे हैं। आज वे भारी सुरक्षा के बीच हजारों की संख्या में दिल्ली पहुंच गए हैं। हालांकि उन्हें तितर-बितर करने के लिए संजय गांधी ट्रांसपोर्ट के पास दिल्ली पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े दिए थे, जिससे बात बिगड़ गई है। प्रदर्शनकारी सड़क पर उतर आए। जिसकी कुछ हैरान कर देने वाली तस्वीरें भी सोशल मीडिया में आई, जिसमें अपनी मांगों को लेकर निकलें किसान ट्रैक्टर, घोड़े के अलावा लाठी, तलवार जैसे हथियार लेकर पुलिस से भिड़ते नजर आ रहे हैं, जिसके बारे में हम आपको बता रहे हैं। लेकिन, इसके पहले बता दें कि किसान संगठनों ने अपनी मांगों को लेकर एक फरवरी को वार्षिक बजट प्रस्तुत किए जाने के दिन संसद की तरफ पैदल मार्च की घोषणा की है। 

Asianet News Hindi | Published : Jan 26, 2021 7:18 AM IST / Updated: Jan 26 2021, 01:21 PM IST

16
ट्रैक्टर ही नहीं, घोड़े पर सवार हो दिल्ली फतह करने निकले किसान, एक हाथ में तिरंगा तो दूसरे में है तलवार

किसान आंदोलन हजारों की संख्या में प्रदर्शनकारी शामिल हुए हैं। इनमें सैकड़ों ट्रैक्टर के अलावा किसान घोड़े और बाइक से भी शामिल होने आए हैं। 

26

सोशल मीडिया पर एक और तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें किसान ने अपने ट्रैक्टर पर आर्मी का तोप बना रखा था, जिसे लेकर लोग तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं। 

36

किसानों ने अपने ट्रैक्टर रैली में जेसीबी को भी शामिल किया है, जिसके जरिए वो रास्ता बनाने के लिए  बैरिकेड्स भी हटा रहे हैं।

46

संजय गांधी ट्रांसपोर्ट के पास दिल्ली पुलिस द्वारा आंसू गैस के गोले छोड़ने के बाद प्रदर्शनकारी उग्र हो गए थे। इनमें कुछ नेता पुलिस पर ही तलवार तान दिया था, जिससे एक बार वे भी पीछे हो गए थे।

56

प्रदर्शनकारी के तलवार तानने की यह तस्वीर खूब वायरल हो रही है। 

66

 संगीत की धुन और देशभक्ति नारों के साथ किसानों के ट्रैक्टर आगे बढ़ रहे हैं। प्रदर्शनकारी ट्रैक्टरों पर कुछ इस तरह बैठकर दिल्ली पहुंचे हैं।

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos