उत्तराखंड के नए CM तीरथ राम ने बदला अपनी ही सरकार का बड़ा फैसला, लाखों लोगों से जुड़ा है यह मामला

देहरादून (Uttarakhand) । हरिद्वार में कुंभ मेला 1 अप्रैल से 30 अप्रैल तक चलेगा। इसी बीच उत्तराखंड के नए सीएम तीरथ सिंह रावत ने कहा कि हरिद्वार महाकुंभ में आने वाले तीर्थ यात्रियों को अपनी कोविड निगेटिव रिपोर्ट लाने की जरूरत नहीं होगी। बता दें कि इ इससे पहले त्रिवेंद्र सिंह रावत की सरकार ने एसओपी जारी करके तीर्थयात्रियों के लिए आरटीपीसीआर टेस्ट की  निगेटिव रिपोर्ट लाना अनिवार्य कर दिया था। 

Asianet News Hindi | Published : Mar 14, 2021 6:53 AM IST / Updated: Mar 14 2021, 12:29 PM IST

15
उत्तराखंड के नए  CM तीरथ राम ने बदला अपनी ही सरकार का बड़ा फैसला, लाखों लोगों से जुड़ा है यह मामला

सीएम ने बताया, क्यों किए ऐसा 
सीएम तीरथ सिंह रावत ने कहा कि कोविड निगेटिव रिपोर्ट लाने की बाध्यता हटाने का फैसला इसलिए लिया गया, क्योंकि कुंभ के लिए हरिद्वार आने वाले लोगों के मन में इससे जुड़े भ्रम थे, इसलिए जरूरी था कि इन सभी संशयों को दूर कर दिया जाए।
 

25

हर रोज लाखों का टेस्ट संभव नहीं
नए सीएम तीरथ सिंह रावत का कहना था, 'कुंभ 12 साल में आता है। हम नहीं चाहते कि लोग यह अवसर गंवा दें। क्योंकि, कुंभ मेले में हर रोज आने वाले लाखों लोगों का आरटीपीसीआर टेस्ट करना संभव नहीं था।
 

35

मीडिया कर्मियों को लगेगा टीका
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि मीडियाकर्मियों को भीड़भाड़ वाले इलाकों में जाना पड़ता है, जिससे उन्हें कोरोना संक्रमण का अधिक खतरा रहता है। शीघ्र ही दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मीडियाकर्मियों के वैक्सीनेशन की व्यवस्था की जाएगी। साथ ही उनके लिए विशेष कैंप भी लगाए जाएंगे। 
 

45

श्रद्धालुओं के लिए लगाई जाएंगी अतिरिक्त बसें
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने शनिवार को मुख्यमंत्री आवास में कुंभ की व्यवस्थाओं को लेकर समीक्षा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रत्येक 12 साल बाद में होने वाले कुंभ मेले के प्रति देश-विदेश की आस्था जुड़ी है। कुंभ के प्रति श्रद्धालुओं में सकारात्मक संदेश जाए, इसके लिए भी प्रयास किए जाएं। कुंभ मेले में कोविड नियमों के अनुपालन के साथ अधिक से अधिक श्रद्धालु इसमें शामिल हों, यही सबका उद्देश्य होना चाहिए। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं को लाने और ले जाने के लिए अतिरिक्त बसें भी लगाई जाएंगी।
 

55

661 करोड़ से किए जा रहे 203 कार्य
मेलाधिकारी दीपक रावत ने बताया कि कुंभ मेले की व्यवस्थाओं के लिए 661 करोड़ के 203 निर्माण कार्य किए जा रहे हैं। इनमें अधिकतर स्थायी कार्य पूरे हो चुके। जबकि अस्थायी निर्माण कार्य तेजी से किए जा रहे हैं। उन्होंने कुंभ के कार्यों की जानकारी दी। जबकि आईजी मेला संजय गुंज्याल ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रस्तुतीकरण दिया।
 

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos