महाकुंभ 2021: गजब करतब दिखाते संतों ने किया स्नान, किन्नरों का बम-बम भोले पर डांस..देखिए अनोखी तस्वीरें

हरिद्वार (Uttarakhand) । महाशिवरात्रि से गुरुवार को शाही स्नान का आगाज हो गया है। सभी सात संन्यासी अखाड़े शाही स्नान कर रहे हैं। बता दें कि सबसे पहले जूना अखाड़े के संतों ने स्नान किया। वहीं, किन्नर अखाड़ा पहली बार हरिद्वार कुंभ में शामिल हो हुआ है। दूसरी ओर उत्तराखंड पुलिस के बैंड ने नमो शिवाय की धुन बजाकर साधुओं के शाही स्नान का स्वागत किया। वहीं, सीएम बनने के दूसरे ही दिन तीरथ सिंह रावत साधु-संतों के बीच पहुंचे। इस दौरान संतों पर पुष्पवर्षा भी की गई। बता दें कि पौड़ी पर सिर्फ साधु-संत ही स्नान कर रहे हैं। इसको देखते हुए कई घाटों को खाली कराया गया है। शाम साढ़े छह बजे के बाद ही आम लोग हर की पौड़ी पर स्नान कर सकेंगे। ऐसे में हम आपको टाप 20 तस्वीरें दिखा रहे हैं।

Asianet News Hindi | Published : Mar 11, 2021 12:44 PM IST / Updated: Mar 11 2021, 06:26 PM IST

116
महाकुंभ 2021: गजब करतब दिखाते संतों ने किया स्नान, किन्नरों का बम-बम भोले पर डांस..देखिए अनोखी तस्वीरें

बताते चले कि पहला शाही स्नान महा शिवरात्रि था, जबकि सोमवती अमावस्या (शाही स्नान) 12 अप्रैल, बैसाखी (शाही स्नान) 14 अप्रैल, राम नवमी (स्नान) 21 अप्रैल चैत्र पूर्णिमा (शाही स्नान) 27 अप्रैल को है।

216

सुबह 8 बजे से स्नान शुरू हुआ। बताते चले कि इस बार कुंभ 11 साल के बाद हो रहा है। कुंभ मेला एक अप्रैल से 28 तक आयोजित किया जाएगा।

316

उत्‍तराखंड के नए मुख्‍यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने हरिद्वार के वीआइपी घाट पर गंगा स्‍नान कर पूजन किया। इसके बाद तीरथ हरकी पैड़ी पर पहुंचे और साधु-संतों पर फूलों की वर्षा की। इस दौरान उनकी पत्‍नी रशिम त्‍यागी रावत मौजूद रहीं।  

416

 हरिद्वार आने वाले हर व्यक्ति को कुंभ मेला पोर्टल पर पंजीकरण और 72 घंटे पूर्व की कोविड निगेटिव रिपोर्ट लानी पड़ रही है। बॉर्डर और मेला क्षेत्र में 40 टीमें कोविड की रैंडम जांच भी कर रही हैं।

516

विमानन कंपनी स्पाइसजेट के प्रमोटर्स की ओर से शुरू की गई कंपनी SpiceHealth ने कुंभ मेले में जाने वाले श्रद्धालुओं को RT-PCR tests की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए उत्तराखंड के बॉर्डर पर पांच जगहों पर खास कैंप लगाए हैं। इस सुविधा के लिए कंपनी ने हरिद्वार में कई जगहों पर मोबाइल लैब भी लगाई हैं।
 

616

हरिद्वार आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए हर के पुरी के पास स्थित होटल जैसे Haveli Hari Ganga, Ganga Lahari सहित अन्य होटलों में नहाने के लिए प्राइवेट घाट का इंतजाम किया गया है। होटलों में सेनेटाइजेशन और खाने पीने को लेकर खास ध्यान रखा जा रहा है। खाने में कई तरह की इम्यूनिटी बढ़ाने वाली डिश भी परोसी जा रही है।
 

716

गंगा के किनारे बने कई होटलों ने गंगा में स्नान के लिए प्राइवेट घाट और प्राइवेट आरती का इंतजाम किया है। वहीं, इन सुविधाओं के साथ ही गेस्ट को होटल में रुकने वाले ग्राहकों को काढ़ा पीने को दिया जा रहा है। पसंद के मुताबिक काढ़े में कई तरह के फ्लेवर का भी इंतजाम है।

816

शाही स्नाने के लिए हर की पौड़ी घाट पर जाते किन्नर अखाड़े के साधु-संत।

916

शाही स्नाने के लिए जा रहे साधु-संतों का उत्तराखंड पुलिस ने बैंड बजाकर स्वागत किया।

1016

शाही स्नान से पहले नागा साधुओं ने भी हरिद्वार में डेरा डाल लिया है।

1116

शाही स्नान में सात अखाड़े के साधु संत पहुंचे। शाम छह बजे के बाद अन्य लोगों ने स्नान किया। 

1216

हरिद्वार के कुंभ में किन्नर अखाड़ा पहली बार आया है। इस बार यह अखाड़ा कुंभ मेले का सबसे बड़ा आकर्षण है।

1316

सुबह होते ही साधु-संतों के टेंट में पूजा शुरू हो गई।

1416

पैड़ी में सिर्फ अखाड़ों के स्नान के लिए आरक्षित है। आम लोगों के स्नान के लिए अलग व्यवस्था की गई है।

1516
1616

हमेशा की तरह इस बार भी नागा साधु लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र हैं। शरीर पर भस्म लगाए हुए और सिर पर लंबी जटा इनकी पारंपरिक पहचान है।
 

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos