Womens Day:भाई है सबसे बड़े राज्य का CM,बहन बेचती है चाय-पकौड़ी..पढ़िए सबसे हटकर कहानी

देहरादून (Uttarakhand) । आठ मार्च को महिलाओं के सम्मान के लिए पूरी दुनिया में वुमेन्स डे मनाया जाता है, जहां हर कोई नारी शक्ति को सलाम करता है। ऐसे में हम आपको सबसे अलग कहानी बता रहे हैं, जो उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जिले के कुठार गांव निवासी शशि देवी की है, जो पति के साथ मिलकर चाय-पकौड़ी की दुकान चलाती हैं, जिनके भाई योगी आदित्यनाथ देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश के सीएम हैं।

Asianet News Hindi | Published : Mar 7, 2021 7:46 AM IST / Updated: Mar 08 2021, 11:31 AM IST

16
Womens Day:भाई है सबसे बड़े राज्य का CM,बहन बेचती है चाय-पकौड़ी..पढ़िए सबसे हटकर कहानी

सीएम योगी आदित्यनाथ से शशि देवी छह साल बड़ी हैं। शशि के एक बेटा और दो बेटी हैं। वे अपने पति के साथ तीर्थ नगरी ऋषिकेश में चाय की दुकान चलाती हैं। बता दें कि शशि देवी तीर्थनगरी ऋषिकेश में चाय की दो दुकानें हैं।

26

शशि देवी का ससुराल ऋषिकेश में है। इनके पति पूरन सिंह पयाल पूर्व ग्राम प्रधान भी रह चुके हैं। इसके साथ ही नीलकंठ मंदिर के पास इनका एक लॉज भी है।
 

36

शशि देवी की एक दुकान नीलकंठ मंदिर के पास है तो दूसरी भुवनेश्वरी मंदिर (पार्वती मंदिर) के पास है। इन दुकानों में चाय, पकौड़ी और प्रसाद मिलता है। 

46

शशि देवी बताती हैं, योगी आदित्यनाथ का असली नाम अजय सिंह बिष्ट है। संन्यास के बाद उन्होंने अपना नाम योगी आदित्यनाथ रख लिया था।
 

56

शशि देवी के मुताबिक जब वह घर में थे, तब उन्होंने मेरे हाथ का बना खाना खाया। लेकिन तब से अबतक उन्होंने घर का खाना नहीं खाया। वह आखिरी बार 11 फरवरी 2017 को मिले थे, जब वह चुनाव के सिलसिले में इस इलाके में आए थे। उन्होंने बताया, जब वह मिलते हैं तो बच्चों से बातें करते हैं, लेकिन बड़ों से कुछ नहीं बोलते।
 

66

शशि देवी का कहना है कि वे अपने भाई से उत्तराखंड का भी भला चाहती हैं। वे कहती हैं कि उनका भाई उनके लिए कुछ या न करे, लेकिन पहाड़ की जनता के लिए कुछ अच्छा जरूर करें।
 

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos