सार
लोकसभा चुनाव के बीच अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में आए इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष सेम पित्रोदा ने अब आईआईटी और आईआईएम में आरक्षण को लेकर बड़ी बात कही है। आईये जानते हैं क्या बोले सैम पित्रोदा।
दिल्ली. अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में आए सैम पित्रोदा ने अब आरक्षण को लेकर अपना बयान दिया है। जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस बयान में साफ कहते नजर आ रहे हैं कि आईआईटी और आईआईएम में आरक्षण नहीं होना चाहिए। क्योंकि आरक्षण से आईआईटी और आईआईएमएस के हालात बिगड़ जाएंगे।
आपको बतादें कि सैम पित्रोदा इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष हैं। उन्हें भारत में सूचना क्रांति का जनक माना जाता है। वे यूपीए सरकार के कार्यकाल में तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के कार्यकाल में प्रधानमंत्री का सलाहकार भी रह चुके हैं। इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष सैम पित्रोदा हमेशा अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। हाल ही में उन्होंने इंहेरिटेन्स टैक्स को लेकर भी बयान दिया था, जिसे पीएम मोदी ने मुद्दा बनाते हुए कांग्रेस पर जमकर हमला बोला था। अब उन्होंने आरक्षण को लेकर बड़ी बात कही है।