इतनी खूबसूरत हैं Apple के मालिक की बेटी, रईस पिता की औलाद होने के बावजूद इस तरह कमाती हैं पैसा

टेक डेस्क: मोबाइल वर्ल्ड में आईफोन का अपना जलवा है। Apple ने आईफोन के जरिये मोबाइल वर्ल्ड में धूम मचा दिया। आज के समय में आईफोन ने हर फोन के ब्रांड को पीछे कर दिया है। एपल के फाउंडर स्टीव जॉब्स अब इस दुनिया में नहीं हैं। लेकिन उन्होंने अपने पीछे अच्छी-खासी प्रॉपर्टी छोड़ दी थी।  बताया जाता है कि जब स्टीव जॉब्स की मौत हुई थी उस वक्त उनकी प्रॉपर्टी 7 खरब रुपए से ज्यादा थी।  उन्होंने अपनी फैमिली के लिए अच्छी-खासी संपत्ति छोड़ी थी। इस बीच स्टीव जॉब्स की बेटी इव जॉब्स ने मॉडलिंग की दुनिया में कदम रख सनसनी मचा दी थी। इतनी ग्लैमरस हैं स्टीव जॉब्स की बेटी... 

Asianet News Hindi | Published : Mar 3, 2021 3:30 AM IST
18
इतनी खूबसूरत हैं Apple के मालिक की बेटी, रईस पिता की औलाद होने के बावजूद इस तरह कमाती हैं पैसा

एपल के फाउंडर स्टीव जॉब्स ने कंपनी की नींव 1976 में रखी थी। इसके बाद 1985 में उन्होंने कंपनी छोड़ दी और फिर NeXT नाम से दूसरी कंप्यूटर कंपनी बनाई थी। हालांकि, बाद में एपल आउट नेक्स्ट ने हाथ मिलाया और एपल के CEO बन गए। 
 

28

स्टीव जॉब्स की मौत 2011 में हो गई थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्टीव जॉब्स ने जितनी बड़ी कंपनी बनाई, उसके बाद अपने जाने के बाद भी फैमिली के लिए अच्छी-खासी प्रॉपर्टी छोड़ गए। बताया जाता है कि मरने के बाद स्टीव जॉब्स ने 7 खरब 47 अरब 22 करोड़ रुपए से ज्यादा की संपत्ति छोड़ गए थे। 

38

ये अमाउंट उनकी फैमिली के सर्वाइवल के लिए काफी था। लेकिन स्टीव जॉब्स की बेटी इवा जॉब्स ने अपने पिता की प्रॉपर्टी पर जीने की जगह अपनी पहचान बनाने के लिए मॉडलिंग शुरू कर दी। 

48

इवा जॉब्स ने 2020 में मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखा। इसके बाद उनकी ग्लैमरस तस्वीरों ने सनसनी मचा दी। खासकर उनके द्वारा करवाए गए बाथटब फोटोशूट ने सबसे ज्यादा चर्चा बटोरी थी। 

58

23 साल की इवा जॉब्स ने अपने मॉडलिंग करियर की शुरुआत डेब्यू ग्लॉसियर प्लेफुल हॉलीडे ब्यूटी कैंपेन के साथ किया था। उनके इंस्टग्राम पर लाखों फॉलोवर्स हैं। 

68

स्टीव जॉब्स की बेटी होने की वजह से इवा को हमेशा से काफी चर्चा मिली है। लेकिन पिता से अपनी पहचान की वजह से जाने जाना इवा को पसंद नहीं था। उन्होंने घुड़सवारी के जरिये भी काफी नाम कमाया। इवा दुनिया के टॉप 5 घुड़सवारों में भी शामिल रह चुकी हैं। 

78

स्टीव जॉब्स की बेटी 2021 में ग्रेजुएट हो जाएंगी। वो स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी की स्टूडेंट हैं। इसी यूनिवर्सिटी में स्टीव जॉब्स अपनी पत्नी पॉवेल जॉब्स से पहली बार मिले थे। 

88

स्टीव और पॉवेल के तीन बच्चे हैं - रीड, एरिन और इव। पिता की मौत के बाद उनकी प्रॉपर्टी बच्चों में बंट गई लेकिन इसके बावजूद इव ने अपनी अलग पहचान बनाने में सफलता पाई। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos