इस Trick से पढ़ पाएंगे व्हाट्सएप के डिलीटेड मैसेज, भेजने वाले के डिलीट करने के बाद भी नहीं गायब होगा संदेश

टेक डेस्क : व्हाट्सएप (Whatsapp)एक बहुत ही बड़ा सोशल शेयरिंग प्लेटफॉर्म है। आज के समय में हर स्मार्ट फोन यूजर व्हाट्सएप इस्तेमाल करता हैं। अपने यूजर का एक्सपीरियंस बढ़ाने के लिए व्हाट्सप्प नए-नए फीचर्स लाता रहता है। कुछ समय पहले व्हाट्सएप ने Delete For everyone का एक फीचर लाया था, जिससे यूजर भेजे गए मैसज को डिलीट कर सकते हैं। लेकिन कई ऐसे तरीके है जिनसे आप डिलीटेड मैसेज को रिकवर कर के देख सकते है। तो चलिए आज हम आपको बताते हैं कि कैसे आप व्हाट्सएप पर किसी के डिलीट किए मैसेज को कैसे पढ़ सकते हैं।

Asianet News Hindi | Published : Sep 11, 2020 6:35 AM IST / Updated: Sep 11 2020, 12:09 PM IST

18
इस Trick से पढ़ पाएंगे व्हाट्सएप के डिलीटेड मैसेज, भेजने वाले के डिलीट करने के बाद भी नहीं गायब होगा संदेश

व्हाट्सएप यूजर को हमेशा परेशानी होती थी की वह इस पर भेजे गए मैसेज को डिलीट नहीं कर पाते थे क्योंकि कई बार गलती से मैसेज सेंड हो जाता था। ऐसे में व्हाट्सएप अपने यूजर्स के लिए Delete For everyone का ऑप्शन लेकर आया था।

28

Delete For everyone करके आप अनचाहे मैसेज को डिलीट कर सकते हैं। लेकिन इसे आपको मैसेज भेजने के 13 घंटे और 8 मिनट के अंदर ही डिलीट करना होता है। इसके बाद यह डिलीट नहीं हो पता है।

38

व्हाट्सएप के इस फीचर से यूजर्स बहुत खुश हैं पर आपको बता दें ये फीचर ज्यादा सफल नहीं हो पाया, क्योंकि ऐसे कई ऐसे तरीके है जिनसे आप डिलीट किए मैसेज को Recover कर के देख सकते है।

48

जी हां अगर आप भी व्हाट्सएप पर किसी के डिलीट किए मैसेज को देखना चाहते हैं तो बस आपको अपने फोन में एक एप इनस्टॉल करनी होगी। इसकी मदद से आप किसी भी डिलीट हुए मैसेज को बहुत ही आसानी से देख पाएंगे।

58

सबसे पहले प्ले स्टोर से नोटिसेव (Notisave)एप्लीकेशन को अपने फोन में इनस्टॉल करें। इसके बाद इस एप को ओपन कर लें। बाद में एक्सेस के लिए परमिशन मांगी जाएगी तो इसे Allow कर दें।

68

अब आप इसमें उन एप्स को सिलेक्ट कर लें जिनका नोटिफिकेशन आप इस एप में सेव करना चाहते हैं। आप इसमें  Whatsapp को भी सेव कर सकते है।

78

इसके बाद व्हाट्सएप के सारे मैसेज इस एप में सेव होने लग जायेंगे। फिर चाहे डिलीटेड मैसेज ही क्यों ना हो आप इन्हें बहुत ही आसानी से देख सकेंगे।

88

नोटिसेव के अलावा कई और एप्स प्ले स्टोर में हैं जिनसे आप व्हाट्सएप के डिलीट किए मैसेज को रिकवर कर देख सकते है।
 

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos