Android का ये नया अपडेट चुरा लेगा आपके सारे पर्सनल Photos, इनस्टॉल करते ही कॉल तक होने लगेंगे रिकॉर्ड

टेक डेस्क: आजकल डिजिटल फ्रॉड के कई मामले सामने आते हैं। साथ ही इसके ही इसके तरीके भी अजीबोगरीब है। आपके स्मार्ट फोन में समय-समय पर  सिस्टम अपडेट के मैसेज आते होंगे। लोग इन्हें इंस्टाल कर फोन के नए फीचर्स को एन्जॉय करते हैं। लेकिन डिजिटल फ्रॉड्स ने अब इसी अपडेट के जरिये लोगों की पर्सनल बातों, बैंक डिटेल्स को चोरी करने का आइडिया निकाला है। हाल ही में ऐसे कुछ मामले सामने आए हैं, जिसमें अपडेट्स को इंस्टॉल करने की वजह से लोगों की बातें, बैंक डिटेल्स और तस्वीरें लीक होने की बात सामने आई। ऐसे पहचाने फ्रॉड अपडेट मैसेज... 

Asianet News Hindi | Published : Apr 4, 2021 3:38 AM IST
15
Android का ये नया अपडेट चुरा लेगा आपके सारे पर्सनल Photos, इनस्टॉल करते ही कॉल तक होने लगेंगे रिकॉर्ड

अभी तक के सभी डिजिटल फ्रॉड्स के बीच इंटरनेट में अब तक की सबसे खतरनाक चीज सामने आई है। इंटरनेट पर एक ऐसा स्पाइवेयर आया है, जो आपके फोन से सारे प्राइवेट मैसेज चुरा सकता है। लोगों को पता भी नहीं चलेगा और आपकी पर्सनल बातें लीक हो जाएगी। 

25

डिजिटल फ्रॉड्स ने इस बार डाटा चोरी के लिए सिस्टम अपडेट का सहारा लिया है। लोगों के मोबाइल में अपडेट का मैसेज आ रहा है। इस मैसेज पर क्लिक करते ही आपसे आपके डेटा और फोन की परमिशन मांगी जाएगी। 

35

जैसे ही आपने परमिशन दी, आपके फोन की सारी डिटेल साइबर क्रिमिनल्स तक पहुंच जाएगी। फोन में एक्टिव होते ही मेलवेयर आपके फोन  को स्पाई करना शुरू कर देगा। 

45

ये मेलवेयर आपके पासवर्ड्स को लीक कर देगा।  इसका निशाना आपके बैंकिंग पासवर्ड होंगे। लेकिन एक्सपर्ट्स ने कहा कि असल में इस मेलवेयर को बैंकिंग फ्रॉड के लिए नहीं बनाया गया है। इसका मेन ऑब्जेक्टिव कुछ और ही है। 

55

ये मेलवेयर असल में आपके पर्सनल फोटोज और आपकी कॉल रिकॉर्डिंग को टारगेट करता है। इसका नाम FakeSysUpdate है। अगर आपको कोई ऐसा  अपडेट आता है तो तब तक आप इसे इंस्टॉल ना करें, जब तक एंड्राइड की तरफ से किसी अपडेट की कोई सूचना ना आ जाए। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos