अलास्का. हिचकी (Hiccups )। एक ऐसी दिक्कत जो कभी न कभी सबको होती है। लेकिन अगर हिचकी परेशानी बन जाए। मतलब जल्द ठीक न हो। एक बार शुरू हो तो फिर रुकने का नाम ही न ले। तो आप क्या करेंगे। तब ये परेशानी छोटी नहीं रह जाएगी। 37 साल की निकोल एलार्ड ने भी कुछ यही बताने की कोशिश की है। वे 15 साल तक हिचकी से परेशान थीं। फिर उन्होंने इसे रोकने के लिए अजीबोगरीब प्रयोग किए। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए अपना अनुभव शेयर किया। 15 साल बाद निकोल ने कैसे अपनी हिचकी की दिक्कत को ठीक किया...