वॉशिंगटन. अमेरिका में 9/11 के आतंकवादी हमलों की 20वीं बरसी आने वाली है। इस आतंकी हमले में 2996 लोगों की मौत हुई। इस हमले को अंजाम देने के लिए अल कायदा ने 19 आतंकियों को लगाया था। आतंकियों ने 4 विमान हाईजैक किए थे। 11 सितंबर सुबह 8.46 से 10.28 के बीच आतंकियों ने दो विमान को वर्ल्ड ट्रेड सेंटर के टावर्स से टकराया था। तीसरे विमान से पेंटागन पर हमला किया था। चौथा विमान पेंसिलवेनिया में क्रैश हो गया था। उस समय जॉर्ज डब्ल्यू बुश अमेरिका के राष्ट्रपति थे। इस अटैक को लेकर ITV ने डॉक्युमेंट्री बनाई है, जिसमें बताया गया है कि उस दिन क्या हुआ था। कैसे कुछ डरी हुई आवाजें सुनाई दे रही हैं। कई लोगों ने वहां पर आकाश में धुंआ और जलने की स्मैल का भी जिक्र किया। नीचे की स्लाइड्स में देखें आतंकी हमले की डराने वाली तस्वीरें...