9/11 America Attack Photos: 7 दिन तक जलते रहे टावर्स, ऐसा धुंआ था कि लोगों को हुआ कैंसर

वॉशिंगटन. अमेरिका में 9/11 के आतंकवादी हमलों की 20वीं बरसी आने वाली है। इस आतंकी हमले में 2996 लोगों की मौत हुई। इस हमले को अंजाम देने के लिए अल कायदा ने 19 आतंकियों को लगाया था। आतंकियों ने 4 विमान हाईजैक किए थे। 11 सितंबर सुबह 8.46 से 10.28 के बीच आतंकियों ने दो विमान को वर्ल्ड ट्रेड सेंटर के टावर्स से टकराया था। तीसरे विमान से पेंटागन पर हमला किया था। चौथा विमान पेंसिलवेनिया में क्रैश हो गया था। उस समय जॉर्ज डब्ल्यू बुश अमेरिका के राष्ट्रपति थे। इस अटैक को लेकर ITV ने डॉक्युमेंट्री बनाई है, जिसमें बताया गया है कि उस दिन क्या हुआ था। कैसे कुछ डरी हुई आवाजें सुनाई दे रही हैं। कई लोगों ने वहां पर आकाश में धुंआ और जलने की स्मैल का भी जिक्र किया। नीचे की स्लाइड्स में देखें आतंकी हमले की डराने वाली तस्वीरें...

Asianet News Hindi | Published : Sep 8, 2021 10:54 AM IST / Updated: Sep 08 2021, 05:32 PM IST
16
9/11 America Attack Photos: 7 दिन तक जलते रहे टावर्स, ऐसा धुंआ था कि लोगों को हुआ कैंसर

मिरर की एक रिपोर्ट में एक चश्मदीद ने बताया है कि वहां पर हादसे के वक्त अजीब सी गंध आ रही थी। जैसे ही वहां टावर्स में आग लगी। पूरे वातावरण में एक अजीब सी गंध भर गई। 

26

एक चश्मदीद पीटर मेसियन के मुताबिक, जले हुए प्लास्टिक, इलेक्ट्रॉनिक्स, जले हुए कागज, लकड़ी, स्टील और कंक्रीट की गंधी चारों तरफ फैल गई थी। अटैक के बाद हवा में इतना ज्यादा प्रदूषण था कि कई लोगों को बाद में सांस की दिक्कत हो गई। 

36

जॉन मोरमांडो उन 15 पुरुषों में से एक हैं, जिन्हें कैंसर की दिक्कत हुई। वो भी ब्रेस्ट कैंसर। पुरुषों में ब्रेस्ट कैंसर दुर्लभ ही है। उन्होंने गार्जियन से कहा, हम 9/11 के ठीक एक हफ्ते बाद काम पर वापस चले गए। वहां देखा तो टावर अभी भी जल रहे थे और बाकी सब कुछ हमारे चारों ओर टूट गया था। हमें बताया गया था कि हवा ठीक थी और हमें काम पर वापस जाने की जरूरत थी। लेकिन हमसे झूठ बोला गया था। हवा में अब भी गंध थी। 

46

11 सितंबर 2001 को न्यूयॉर्क अटैक में कई फुटेज में कागज की बारिश जैसा देखना को मिला। वर्ल्ड ट्रेड सेंटर में कई ऑफिस थे। इसलिए हमले के बाद उनके पेपर्स की बारिश हो रही थी। 

56

रॉबर्ट सीगल नाम के एक पत्रकार ने गिल एविटल नाम के एक व्यक्ति को इंटरव्यू के लिए बुलाया था। हमले के बारे में सुनने के बाद गिल ने माना कि उन्होंने और उनकी पत्नी ने सोचा अगर उन्हें इंटरव्यू के लिए बुलाया गया होता तो क्या होता। 

66

ITV डॉक्युमेंट्री में हादसे के वक्त कुछ लोगों को बिल्डिंग से कूदते हुए दिखाया गया है। हादसे के बाद करीब 200 लोग कूदे। एक डॉक्टर ने बताया कि उस वक्त लोगों के पास कोई विकल्प नहीं था। वे जान बचाने के लिए कूद रहे थे।   

ये भी पढ़ें...

1- सिर जुड़ा हुआ, एक-दूसरे को देखना भी मुश्किल, मौत को हराकर 16 घंटे में वापस आने वाली जुड़वा बहनों की कहानी

2- Shocking: मां ने अपने 3 साल के बेटे को चाकू से काट डाला, हत्या के बाद कहा- मैंने अपने बेटे की मदद नहीं की

3- 3 दिन तक पिया सड़े नाले का पानी, चींटियों ने काटकर कर दिया था अधमरा, 3 साल के बच्चे ने ऐसे दी मौत को मात

4- पत्नी प्रेग्नेंट हुई तो पति हुआ गुस्सा, कहा- पकड़ी गई तुम्हारी चोरी, ये बच्चा मेरा नहीं, क्योंकि मैं तो...

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos