मां ने सोचा, कैमरे की वजह से दिखी चमक, नया कैमरा खरीदा, फिर से फोटो ली तो तस्वीर देख फूल गए हाथ पैर

वॉशिंगटन. कैंसर। ऐसी बीमारी जिसके बारे में सुनकर ही हालत खराब हो जाए। शुरू में ही इसके लक्षण दिख गए तो बचना आसान होता है। ये बातें इसलिए बताई जा रही हैं क्योंकि अमेरिका में रहने वाली एक महिला ने कैंसर को लेकर लोगों को अलर्ट रहने के लिए कहा है। एरिजोना में रहने वाली एंड्रिया टेमरांट्ज को पता नहीं था कि उनके बच्चे को कैंसर है। लेकिन एक दिन एक तस्वीर लेते हुए उन्हें इस बीमारी के बारे में पता चला। फोटो के जरिए खुला कैंसर होने का राज... 
 

Asianet News Hindi | Published : Sep 8, 2021 7:51 AM IST / Updated: Sep 08 2021, 01:44 PM IST
17
मां ने सोचा, कैमरे की वजह से दिखी चमक, नया कैमरा खरीदा, फिर से फोटो ली तो तस्वीर देख फूल गए हाथ पैर

एंड्रिया ने बताया कि जब मेरा बेटा राइडर तीन महीने का था, तो वे उसके साथ खूब तस्वीरें लिया करती थीं। उन्हें ये करना बहुत पसंद था। एक बार एंड्रिया बेटे के साथ तस्वीर ले रही थीं। तस्वीर लेने के बाद स्क्रीन पर देखा तो उसकी बाईं आंख में एक अजीब सी सफेद चमक दिखी। 

27

एंड्रिया को लगा कि कैमरे की लाइट की वजह से चमक दिख रही होगी। उन्हें लगा कि कैमरा ठीक नहीं है। इसलिए उन्होंने अपने पति से दूसरा कैमरा दिलाने के लिए कहा। कुछ दिनों बाद उनके पास दूसरा कैमरा आ गया। उससे बेटे की तस्वीर ली। लेकिन फिर से वह रोशनी दिखी। 
 

37

एंड्रिया का दूसरे बेटे ने कहा कि उसका छोटा भाई ज्यादा सोता नहीं था। वह काफी एक्टिव रहता था। मैंने भी उसके साथ फोटो ली तो एक सफेद चमक देखी। मुझे भी यही लगा कि ये कैमरे की लाइट होगी। 

47

परिवार के लोगों को हुआ और वे डॉक्टर के पास गए। एंड्रिया ने बताया कि जनवरी 2016 में बेटे को दो डॉक्टर्स से दिखाया। इसके बाद डॉक्टर्स ने कुछ चेकअप किया और इसके बाद जो कहा, वो चौंकाने वाला था। उन्होंने कहा कि ये चमक एक ट्यूमर का संकेत है। 
 

57

एंड्रिया ने कहा कि ये सुन मैं पूरी तरह से टूट गई। बेसुध सी हो गई। आंखों में आंसू आ गए। मैंने डॉक्टर से पूछा, क्या यह कैंसर है। डॉक्टर ने कहा कि उन्होंने मुझे कई और एक्सपर्ट डॉक्टर्स के पास भेजा। मैंने अपने पति को पार्किंग से रोते हुए बुलाया।

67

राइडर को फीनिक्स चिल्ड्रेन हॉस्पिटल में ब्रेन स्कैन और आगे की जांच के लिए भर्ती कराया गया था। इसके बाद डॉक्टरों के संदेह की पुष्टि की। उसे रेटिनोब्लास्टोमा था, जो छोटे बच्चों में पाया जाने वाला एक दुर्लभ आंख का कैंसर है। ब्रिटेन में हर साल लगभग ऐसे 50 केस का ईलाज किया जाता है। यह ल्यूकोकोरिया नाम की एक तस्वीर में आंखों में सफेद चमक पैदा कर सकता है।  
 

77

एंड्रिया ने कहा, मैं बहुत उलझन में थी। फिर न्यूयॉर्क में एक डॉक्टर के पास गई, जो इंट्रा-आर्टेरियल कीमोथेरेपी नाम की आंख से जुड़ी बीमारी का एक्सपर्ट है। उसी डॉक्टर ने इलाज किया। अब एंड्रिया का बेटा 5 साल से कैंसर मुक्त है। लेकिन वह अभी भी चेकअप के लिए जाता है। एंड्रिया ने लोगों को अलर्ट करते हुए कहा कि अपनी तस्वीरों और अपने दोस्तों की तस्वीरों पर ध्यान दें। फ्लैश चालू रखें और अगर आप एक सफेद चमक देखते हैं तो इसकी जांच करें।  

ये भी पढ़ें...

1- सिर जुड़ा हुआ, एक-दूसरे को देखना भी मुश्किल, मौत को हराकर 16 घंटे में वापस आने वाली जुड़वा बहनों की कहानी

2- Shocking: मां ने अपने 3 साल के बेटे को चाकू से काट डाला, हत्या के बाद कहा- मैंने अपने बेटे की मदद नहीं की

3- 3 दिन तक पिया सड़े नाले का पानी, चींटियों ने काटकर कर दिया था अधमरा, 3 साल के बच्चे ने ऐसे दी मौत को मात

4- पत्नी प्रेग्नेंट हुई तो पति हुआ गुस्सा, कहा- पकड़ी गई तुम्हारी चोरी, ये बच्चा मेरा नहीं, क्योंकि मैं तो...

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos