नई दिल्ली. भारत में पॉर्न इंडस्ट्री को लेकर अक्सर चर्चा होती है। देश में इसे लीगल करना चाहिए या नहीं। इसका जवाब असम में हुई एक घटना से मिल सकता है। यहां तीन नाबालिग लड़कों ने 6 साल की एक लड़की की इस लिए हत्या कर दी, क्योंकि उसने उनके साथ अश्लील वीडियो देखने से मना कर दिया था। तीनों आरोपी 8 से 11 साल की उम्र के बीच हैं। पुलिस ने तीनों नाबालिगों और एक आरोपी के पिता को गिरफ्तार कर लिया है। घटना असम के नागांव जिले के कलियाबोर पुलिस थाने के उलुओनी के बालीबत के पास की है। हत्या एक मिल के अंदर की गई। जानें कैसे पॉर्न वीडियो ने ले ली 6 साल की बच्ची की जान...?