Bal Thackeray:अंतिम यात्रा में 20 लाख लोग, ऐसा माहौल कि पुलिस कमिश्नर ने अपनी बेटी का रिसेप्शन रद्द किया था

मुंबई. एक कार्टूनिस्ट। लेकिन कद इतना बड़ा की मराठा शेर कहा गया। नाम था बाला साहेब ठाकरे (Balasaheb Thackeray) । 17 नवंबर 2012 को निधन हुआ (Balasaheb Thackeray Death Anniversary) तो अंतिम यात्रा के दौरान पूरी मुंबई (Mumbai) थम गई गई। लग रहा था मानों पूरी मुंबई बाला साहेब के अंतिम दर्शन करना चाहती हो। सड़कों पर चलने की जगह नहीं मिली तो सीवर और पाइपों के ऊपर से चढ़कर अंतिम संस्कार (Balasaheb Thackeray Funeral) में पहुंच रहे थे। ये बाला साहेब का कद ही था, जो खुद न कभी चुनाव लड़े न ही सरकार में किसी पद पर रहे, लेकिन हमेशा एक किंग मेकर की भूमिका निभाई। लोगों को बता दिया कि आखिर लोग उन्हें मराठा शेर क्यों कहते हैं। बाला साहेब ठाकरे की अंतिम यात्रा की 10 तस्वीरें, जो बताती हैं कि वे मुंबई और पूरे महाराष्ट्र के लिए क्या थे।

Contributor Asianet | Published : Nov 17, 2021 5:36 AM IST / Updated: Nov 17 2021, 11:33 AM IST

110
Bal Thackeray:अंतिम यात्रा में 20 लाख लोग, ऐसा माहौल कि पुलिस कमिश्नर ने अपनी बेटी का रिसेप्शन रद्द किया था

बाला साहेब ठाकरे का अंतिम संस्कार शिवाजी पार्क में हुआ था। तब मुंबई पुलिस की तरफ से उन्हें 21 तोपों की सलामी दी गई थी। राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अंतिम संस्कार में करीब 20 लाख लोग शामिल हुए थे।

210

अंतिम संस्कार में शामिल होने वालों की संख्या इतनी ज्यादा था कि सड़कों पर चलने के लिए जगह तक नहीं बची थी। इसलिए लोग गलियों या फिर बड़ी पाउपों के ऊपर चढ़कर शिवाजी पार्क पहुंच रहे थे। 

310

लाखों लोगों की मौजूदगी में उद्धव ठाकरे ने बाला साहेब ठाकरे की चिता को मुखाग्नि दी थी। इस दौरान उनके चचेरे भाई राज ठाकरे भी वहां मौजूद थे। शिवाजी पार्क में करीब 20 हजार लोग मौजूद थे। कुछ पार्क के अंदर तो कुछ बाहर। कई लोग घरों की छतों से चढ़कर बाला साहेब को अंतिम विदाई दे रहे थे। 

410

बाला साहेब ठाकरे की अंतिम यात्रा में मुंबई की तमाम बड़ी हस्तियां चाहें वे राजनीति से जुड़े हो, बॉलीवुड से हो या फिर बड़े बिजनेसमैन हो, सभी मौजूद थे। तस्वीर में संजय दत्त दिखाई दे रहे हैं। 

510

अंतिम संस्कार में भीड़ को संभालने के लिए 20 हजार से अधिक पुलिसकर्मी, राज्य रिजर्व पुलिस बल की 15 कंपनियां और रैपिड एक्शन पोर्स की तीन टुकड़ियों को तैनात किया गया था।

610

बाला साहेब के निधन के बाद मुंबई पुलिस पर व्यवस्था को संभाले रखने का ऐसा दबाव था कि तब मुंबई पुलिस कमिश्नर रहे सत्यपाल सिंह ने अपनी बेटी की शादी का रिसेप्शन भी रद्द कर दिया था। एक लाख से अधिक ऑटोरिक्शा और करीब 60,000 काली और पीली टैक्सियां भी सड़कों से गायब थीं।

710

बाला साहेब के निधन पर मुंबई को लगभग बंद कर दिया गया था। बड़े-बड़े मॉल से लेकर छोटी चाय की दुकाने तक बंद थीं। यहां तक कि पान बीड़ी की दुकानों पर भी तालें लटक रहे थें। उनकी शव यात्रा के दौरान लौट आओ- लौट आओ बाला साहेब लौट आओ के नारे लग रहे थे।

810

अंतिम यात्रा के दौरान शरद पवार, नितिन गडकरी, लालकृष्ण आडवाणी, शिवराज सिंह चौहान सहित कई बड़े नेता मौजूद थे। बता दें कि बाला साहेब की अंतिम यात्रा मातोश्री से शुरू हुई थी। उस वक्त उनके बेटे उद्धव ठाकरे फूट फूटकर रोए थे।

910

मातोश्री से निकली अंतिम यात्रा शिवाजी पार्क तक जानी थी। दोनों के बीच करीब दस किलोमीटर की दूसरी है, लेकिन शव यात्रा को करीब 8 घंटे का समय लगा था। इस दौरान शव यात्रा कुछ वक्त तक शिवसेना भवन में भी रुकी थी।

1010
Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos