पिता कपड़े की दुकान चलाते थे-मां इंग्लिश टीचर, Sonu Sood और उनकी बहन Malvika Sachar की पूरी कहानी

Published : Nov 15, 2021, 12:43 PM IST

मुंबई. सोनू सूद (Sonu Sood) को लेकर अफवाह उड़ी की वे राजनीति में एंट्री करने वाले हैं। कहा जा रहा था कि पंजाब (Punjab) में चुनावों को लेकर वे एक्टिव हो सकते हैं। लेकिन कुछ ही देर बाद उन्होंने इन दावों से साफ इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि वे राजनीति में नहीं जा रहे हैं। हालांकि उन्होंने अपनी बहन मालविका सूद (Malvika Sood Sachar) के राजनीति में आने के फैसले की घोषणा की। सोनू सूद ने रविवार को इस खबर की पुष्टि की और कहा उनके परिवार की रुचि शिक्षा और स्वास्थ्य में है। उन्होंने कहा कि वे पंजाब के लोगों की सेवा करना चाहते हैं। कैसा है सोनू सूद का परिवार और उनकी बहन मालविका सूद की तस्वीरें..  

PREV
16
पिता कपड़े की दुकान चलाते थे-मां इंग्लिश टीचर, Sonu Sood और उनकी बहन Malvika Sachar की पूरी कहानी

आप या कांग्रेस, कहां जाएंगी मालविका सूद?
सोनू सूद से पूछा गया कि उनकी बहन मालविका सूद कौन सी पार्टी में शामिल होंगी। इस सवाल पर उन्होंने कहा, पार्टी महत्वपूर्ण नहीं है बल्कि नीति है। मेरी बहन लोगों और समाज की सेवा करेगी। उन्होंने कहा, आम आदमी पार्टी और कांग्रेस दोनों अच्छी पार्टियां हैं। 

26

सोनू सूद की बहन का किसी पार्टी को ज्वॉइन करने वाली घोषणा से पहले कुछ राजनीति घटनाक्रम घटे। सोनू सूद ने पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी से मुलाकात की थी। इसके बाद से ही कयास लगाए जा रहे थे कि सोनू सूद कोई पार्टी ज्वॉइन कर सकते हैं।

36

कौन हैं सोनू सूद की बहन मालविका सूद?
मालविका का पूरा नाम मालविका सच्चर है। वह सोनू सूद की छोटी बहन हैं। 38 साल की मालविका मोगा में रहती हैं। स्थानीय लोगों में वे सोशल वर्क और लोगों की मदद के लिए जानी जाती हैं। सालों से रोजगार, शिक्षा और स्वास्थ्य को लेकर काम कर रही हैं। सोनू सूद के साथ चैरिटी फाउंडेशन भी चलाती हैं। इसे दोनों भाई बहनों ने अपने स्वर्गीय माता-पिता के नाम से चलाने का फैसला किया है।

46

मालविका सूद कम्प्यूटर इंजीनियर हैं?
मालविका अपनी छवि के अलावा एक कम्प्यूटर इंजीनियर भी हैं। वे सामाजिक कार्यों को करने के अलावा आईईएलटीएस के लिए एक कोचिंग सेंटर भी चलाती हैं। मालविक के पति का नाम गौतम सच्चर है। दोनों मिलकर गरीब बच्चों को शिक्षित करने का काम भी करते हैं। 

56

कोरोना महामारी के दौरान भी मालविका सुर्खियों में थीं। लॉकडाउन के दौरान उन्होंने गरीब बच्चों के लिए फ्री में ऑनलाइन क्लासेज चलाने का इंतजाम किया था। मोगा में मेरा शहर मेरी जिम्मेदारी नाम से अभियान की शुरूआत की थी। मालविका ने अपने भाई की मदद से कई बच्चों को साइकिल बांटने का काम भी किया था। 

66

सोनू सूद के पिता का नाम सागर सूद और मां का नाम सरोज बाला सूद था। पिता का साल 2016 और मां का साल 2007 में निधन हो गया था। पिता मोगा में कपड़े की दुकान चलाते थे। मां कॉलेज में अंग्रेजी की टीचर थीं। सोनू सूद की पढ़ाई भी मोगा में ही हुई है। उन्होंने सेक्रेड हार्ट स्कूल से शुरुआती पढ़ाई की है। फिर नागरपुर के यशवंतराव चव्हाण कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से डिग्री हासिल की।

ये भी पढ़ें...

साधारण नहीं, एक पुलिसवाली है ये लड़की, इसे लेकर ऑफिस में ऐसी अफवाह उड़ी कि करना पड़ा सस्पेंड

कुत्ते के पिंजरे में बंद थी 6 साल की बच्ची, मुंह पर लगा था टेप, बहन ने बताई दर्दनाक मौत की पूरी कहानी

एक झटके में खत्म हुआ पूरा परिवार: पहले ब्लास्ट फिर अंधाधुंध गोलियां, गाड़ी में थे कर्नल उनकी पत्नी और बच्चा

कोरोना के बाद फैल सकती है एक और महामारी, चीन के बाजारों में मिले 18 हाई रिस्क वाले वायरस

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Recommended Stories