बीजिंग (Beijing). चीन (China) में 1300 साल पहले हुई एक व्यक्ति की हत्या चर्चा का विषय बनी हुई है। दरअसल, ये दुनिया का सबसे पुराना केस (World Oldest Murder Mystery) माना जा रहा है। इसमें वैज्ञानिकों ने एक बड़ा खुलासा किया है। बताया गया है कि हत्यारों ने लाश को छुपाने के लिए उसे पत्तों से ढका और फिर एक कब्रिस्तान में फेंक दिया था। व्यक्ति की लाश साल 2011 में मिली थी, जब वहां पर खुदाई शुरू हुई थी। जहां पर व्यक्ति का शव मिला उसका नाम शियांजी कब्रिस्तान है। कुछ साल पहले ही इसकी खोज हुई है। ये मर्डर मिस्ट्री इसलिए सुर्खियों में है क्योंकि कब्रिस्तान में मिले कंकालों (Skeleton In The Grave)पर रिसर्च कर उनकी मौत की वजहों का पता लगाया जा रहा था। 1 नहीं 11 कब्र मिली थी...