अहमदाबाद. गुजरात में डॉक्टर ने एक मरीज की पथरी की जगह किडनी ही निकाल ली। इससे मरीज की मौत हो गई। मामला गुजरात स्टेट कंज्यूमर डिस्प्यूट कमीशन के पास पहुंचा। कमीशन ने बालासिनोर के हॉस्पिटल को परिवार को 11 लाख रुपए का मुआवजा देने के लिए कहा है। मामला साल 2012 का है। पथरी हटाने के लिए ऑपरेशन किया गया, लेकिन उसकी बाईं किडनी ही निकाल लेने की वजह से उसकी मौत हो गई। हालांकि मामले का खुलासा तब हुआ, जब दूसरे हॉस्पिटल के डॉक्टर ने बताया कि मौत की क्या वजह थी। जानें डॉक्टर ने क्यों पथरी के ऑपरेशन में किडनी निकाल ली...?