कोर्ट में बताया गया कि कैसे वॉकर, एंटोनिया को बार-बार मारता था। कभी मारकर नाक तोड़ देता तो कभी पूरा चेहरा ही बिगाड़ देता। कई बार लड़की इतना ज्यादा घायल हो जाती कि हॉस्पिटल ले जाना पड़ता था। इससे वहां की नर्सों को शक हो गया। उन्होंने एंटोनिया को एक कार्ड दिया, जिसमें उन्होंने संदेश जताया था कि उसके साथ घरेलू हिंसा हो रही है।