WhatsApp एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड होने के बाद भी Aryan Khan की चैट लीक कैसे हुई, जानें आप कैसे बच सकते हैं?

Published : Oct 22, 2021, 05:40 PM ISTUpdated : Oct 22, 2021, 05:41 PM IST

मुंबई. शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के बेटे आर्यन (Aryan Khan) की व्हाट्सएप पर की गई बातचीत के आधार पर NCB ने चंकी पांडे की बेटी (Chunky Pandey Daughter) से पूछताछ की। ऐसे में सभी के मन में ये सवाल तो आया ही होगा कि आखिर हर बार ये व्हाट्सएप चैट लीक कैसे होती है। व्हाट्सएप दावा करता है कि चैट एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड (end-to-end encrypted) हैं तो बॉलीवुड चैट हर समय लीक क्यों होती रहती है? एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन का मतलब है कि सेंडर और रिसीवर के अलावा कोई भी मैसेज नहीं पढ़ सकता है। यहां तक ​​कि व्हाट्सएप भी नहीं। तो इतने कड़े नियमों के बावजूद हर बार मैसेज सोशल मीडिया पर वायरल कैसे होने लगते हैं। जानें  एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड के बाद भी व्हाइट्सएप मैसेज कैसे लीक हो जाते हैं...?

PREV
17
WhatsApp  एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड होने के बाद भी Aryan Khan की चैट लीक कैसे हुई, जानें आप कैसे बच सकते हैं?

2020 में अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती से संबंधित व्हाट्सएप चैट इंटरनेट पर वायरल हुई थी। इसी के बाद दीपिका पादुकोण को एनसीबी ने पूछताछ के लिए बुलाया था। ताजा मामला बॉलीवुड अभिनेत्री अनन्या पांडे का है। उन्हें भी व्हाट्सएप लीक मैसेज की वजह से ही पूछताछ के लिए बुलाया गया है। 

27

व्हाट्सएप ने हमेशा दावा किया है कि उसके सभी मैसेज एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड हैं। यानी कोई तीसरा व्यक्ति उन तक नहीं पहुंच सकता है। यहां तक ​​कि व्हाट्सएप और फेसबुक भी नहीं। व्हाट्सएप का एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन एक सिग्नल प्रोटोकॉल का इस्तेमाल करता है, जो तीसरे पक्ष और व्हाट्सएप को मैसेज या कॉल तक पहुंचने से रोकता है।

37

व्हाट्सएप के सवाल जवाब पेज पर लिखा है, व्हाट्सएप में मैसेज को देखने या कॉल को कोई दूसरा नहीं सुन सकता है। ये एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड हैं। ऐसा इसलिए है क्योंकि व्हाट्सएप पर भेजे और रिसीव मैसेज का एन्क्रिप्शन और डिक्रिप्शन पूरी तरह से आपके डिवाइस पर होता है। 

47

एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड के बाद लीक होने वाले मैसेज की बात करें तो ज्यादातर मामलों में ये होता है कि उसमें घुसपैठ नहीं की जाती, बल्कि उन मैसेज को एक्सेस किया जाता है। यानी आपके मोबाइल पर किया गया मैसेज दूसरा पढ़ता है। वो भी आपके मोबाइल पर। 

57

फोन को फिजिकली एक्सेस किया जाता है और यूजर को इसे अनलॉक करने के लिए कहा जाता है। एक बार अनलॉक होने के बाद सभी चैट आसानी से पढ़ सकते हैं। इसके बाद उसका स्क्रीनशॉट लिया जाता है, फिर शेयर किया जाता है। 

67

व्हाट्सएप चैट एन्क्रिप्टेड हैं लेकिन कुछ हफ्ते पहले तक व्हाट्सएप जो चैट बैकअप गूगल ड्राइव या आईक्लाउड पर बना रहा था, वह एन्क्रिप्टेड नहीं था। इन चैट बैकअप को कुछ खास टूल्स का उपयोग करके एक्सेस किया जा सकता है।

Recommended Stories