वाशिंगटन. जो बाइडेन के राष्ट्रपति बनने के लिए पीएम मोदी पहली बार अमेरिका के यात्रा पर जा रहे हैं। इस दौरान वे राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ 24 सितंबर को व्हाइट हाउस में द्विपक्षीय बैठक में हिस्सा लेंगे। बैठक में अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस भी मौजूद होंगी। इससे पहले पीएम मोदी सितंबर 2019 को अमेरिका दौरे पर गए थे। तब ह्यूस्टन में पीएम मोदी ने 50 मिनट का भाषण दिया था। तब राष्ट्रपति रहे डोनाल्ड ट्रम्प ने शानदार तरीके से पीएम मोदी का स्वागत किया था। इतना ही नहीं, जब पीएम मोदी का भाषण खत्म हुआ था तो ट्रम्प और मोदी एक दूसरे का हाथ पकड़कर पूरे स्टेडियम का चक्कर लगाया था। ह्यूस्टन में रखे गए इस कार्यक्रम का नाम हाउडी मोदी था। आज उसी कार्यक्रम की कुछ यादगार तस्वीरें दिखाते हैं। मोदी-ट्रम्प ने एक दूसरे के कंधे पर हाथ रखकर घूमा था पूरा स्टेडियम...