- Home
- Viral
- Sex Toy देख भड़की मां, दोस्त को फोन कर पूछा- तुमने तो नहीं भेजा, फिर हुआ चौंकाने वाला खुलासा
Sex Toy देख भड़की मां, दोस्त को फोन कर पूछा- तुमने तो नहीं भेजा, फिर हुआ चौंकाने वाला खुलासा
ब्रिटेन. एक मां ने सोचा कि वह अपने बेटे को जन्मदिन पर गिफ्ट देगी। उसने ऑनलाइन गिफ्ट ऑर्डर कर दिया। मां निश्चिंत और खुश थी कि वह बेटे को सरप्राइज देगी। लेकिन मां को ये नहीं पता था कि ऑनलाइन कंपनी की तरफ से मां को ही सरप्राइज मिलने वाला था। जब ऑनलाइन कंपनी ने गिफ्ट डिलीवर किया तो मां ने उसे रिसीव किया। मां ने सोचा कि एक बार चेक किया जाए कि बेटे का गिफ्ट कैसा है। मां ने जैसे ही पैकिंग खोली वह दंग रह गई। उन्हें इतना गुस्सा आया कि ऑनलाइन कंपनी को कॉल कर बहुत भला बुरा कहा। दरअसल, उस गिफ्ट पैक में बच्चे का खिलौना नहीं बल्कि सेक्स टॉय (Sex Toy) आ गया था। बच्चे के गिफ्ट में कैसे पहुंचा सेक्स टॉय...

कायली स्टॉकर ने बेटे के तीसरे जन्मदिन पर ऑनलाइन एक स्पाइडरमैन लैंप खरीदा। जब गिफ्ट घर पहुंचा तो उसका पैकेज अजीब दिख रहा था। मां ने सोचा पैकेट खोलकर देखें कि क्या है। कायली ने जब बॉक्स खोला तो वह सदमे में थी।
पैकेज में एक स्पंजी जैसी कोई चीज थी, जिसका इस्तेमाल real orgasm sounds के लिए किया जाता है। केली ये सब देखकर दंग रह गई। उनसे कहा कि अच्छा हुआ कि उसने बेटे को देने से पहले खुद ही गिफ्ट खोलकर देख लिया।
कायली ने कहा, जब मुझे पता चला कि ये क्या है तब मुझे इन सब पर भरोसा ही नहीं हो रहा था। अगर मैं ये अपने बेटे को दे देती तो क्या होता। मैंने पहले ही चेक कर लिया, नहीं तो बहुत बुरा हो जाता।
मां इस बात से भी डर गई कि अगर बेटा सेक्स टॉय को ले लेता और अपने स्कूल ले जाता तब क्या होता। उन्होंने कहा कि मैं भाग्यशाली हूं कि मेरा बेटा अभी इन सब चीजों से दूर है।
कायली ने कहा, गिफ्ट खोलने के बाद लगा कि ये मेरे किसी साथी ने किया है। फिर मैंने कुछ दोस्तों को फोन कर पूछा। लेकिन सबने कहा कि उन्होंने ऐसा नहीं किया है। मैंने ऑर्डर नंबर की जांच की। तब पता चला कि लैंप का नंबर और सेक्स टॉय का नंबर लगभग समान था इसलिए ऐसी गलती हुई।
इसके बाद कायली ने ऑनलाइन कंपनी को फोन कर शिकायत की। इसके बाद कंपनी ने कायली को लैंप के साथ कुछ रुपए भी वापस किए।
ये भी पढ़ें...
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News