बांग्लादेश में बवंडर से हुई थी 1300 लोगों की मौत
दुनिया में सबसे भयंकर बवंडर (World's Most Dangerous Tornado Waterspouts) 26 अप्रैल 1989 को बांग्लादेश में दौलतपुर-सतुरिया में आया था, जिसमें लगभग 1300 लोग मारे गए थे। बांग्लादेश के इतिहास में कम से कम 19 बवंडर आए, जिन्होंने हर बार कम से कम 100 से ज्यादा लोगों की जान ले ली।