संबंध बनाने के दौरान पति ने लिया दूसरी महिला का नाम, भड़क गई पत्नी, ऐसा बवाल हुआ कि उड़ गए पति के होश

Published : Oct 27, 2021, 04:49 PM ISTUpdated : Oct 27, 2021, 04:52 PM IST

न्यूयॉर्क. संबंध (Sex) बनाने के दौरान एक व्यक्ति ने किसी दूसरी महिला का नाम ले लिया। अब उसकी पत्नी उससे तलाक (Divorce) मांग रही है। मामले का खुलासा उस व्यक्ति ने रेडिट प्लेटफॉर्म (Reddit Platform) पर किया। उसने अपनी कहानी बताते हुए लोगों से मदद मांगी। व्यक्ति ने बताया कि आखिर उसके साथ ऐसा कैसे हुआ। वह महिला कौन है, जिसका उसने नाम लिया। पूरी कहानी शेयर करते हुए उसने अपनी शादीशुदा जिंदगी को बचाने का तरीका पूछा है। हालांकि रेडिट पर लोगों ने पति की ही गलती बताई। लोगों ने कहा कि जहां व्यक्ति सबसे ज्यादा पर्सनल होता है उस दौरान किसी दूसरी महिला का नाम लेना कोई भी लड़की बर्दाश्त नहीं करेगा। कौन थी वह लड़की, जिसका नाम लिया...?

PREV
16
संबंध बनाने के दौरान पति ने लिया दूसरी महिला का नाम, भड़क गई पत्नी, ऐसा बवाल हुआ कि उड़ गए पति के होश

'मैं बहुत थका था, गलती से दूसरी महिला का नाम लिया'
रेडिट पर पति ने लिखा, मैंने गलती से संबंध बनाने के दौरान एक दूसरी महिला का नाम ले लिया। जिसके बाद मेरी पत्नी बुरी तरह से भड़क गई और अब वह मुझसे तलाक चाहती है। पति ने कहा कि मैं एक मूर्ख इंसान हूं। मैं रात के वक्त घर लौटा तो बहुत थक गया था। जो भी हुआ वह मेरी गलती थी। गलती से मैंने दूसरी महिला का नाम ले लिया था। जैसे ही मेरी पत्नी ने दूसरी महिला का नाम सुना वह रोने चिल्लाने लगी। 

26

पति ने सफाई देते हुए कहा कि उसका किसी दूसरी महिला से कोई संबंध नहीं है। बस उसकी जुबान फिसल गई थी, जिसका खामियाजा उसे भुगतना पड़ रहा है। इतना ही नहीं। इस गलती की सजा उसे तलाक और घर टूटने की कीमत पर चुकानी पड़ सकती है। फिलहाल उसकी लाइफ बुरी तरह से फंसी हुई है।

36

जिसका नाम लिया था, वह ऑफिस में साथ काम करती है
व्यक्ति ने बताया कि उसने संबंध बनाने के दौरान जिस महिला का नाम लिया था, वह उसके साथ ऑफिस में काम करती है। हालांकि उसे इस बात का भी जिक्र किया कि उसकी पत्नी ने कई बार उसके संबंधों को लेकर सवाल किए है। शायद यही वजह है कि नाम लेने के बाद वह और भी ज्यादा भड़क गई।

46

पति ने कहा कि उसने जिस महिला का नाम लिया, वह ऑफिस में साथ में काम करती है। दोनों अच्छे दोस्त हैं। इससे ज्यादा कुछ नहीं। लेकिन नाम लेने के बाद लगता है सबकुछ खत्म होने जा रहा है। पत्नी को लगता है कि मैं उसे धोखा दे रहा हूं। पति ने आगे कहा, वह सोचती है कि मैं अब उससे प्यार नहीं करता लेकिन मैं करता हूँ। लेकिन अब वो तलाक चाहती है।

56

रेडिट पर लोगों ने क्या-क्या सुझाव दिए?
रेडिट पर लोगों ने पति को सुझाव दिया कि अगर वह अपनी शादी बचाना चाहता है कि उसे ऑफिस वाली लड़की से पूरी तरह से संबंध खत्म कर देना चाहिए। वहीं एक अन्य व्यक्ति ने सुझाव दिया कि दोनों को काउंसलर के पास जाना चाहिए। वहीं अन्य लोगों ने कहा कि संबंध बनाने के दौरान दूसरी लड़की का नाम निकलना गलत है।

66

रेडिट पर एक अन्य व्यक्ति ने कहा कि सोचो कि अगर उस वक्त महिला के मुंह के किसी दूसरे व्यक्ति का नाम निकल जाता, तब पति को कैसा लगता। एक व्यक्ति ने कहा, मैं तुम्हारी पत्नी को तुम पर भरोसा नहीं करने के लिए दोष नहीं देता। कई लोगों ने तो पति के थके होने के बहाने पर सवाल किया और कहा कि थके होने पर किसी दूसरी महिला का नाम लेना कहां तक सही है।  

नोट- इस न्यूज में इस्तेमाल की गईं तस्वीरें सांकेतिक हैं। 

 

ये भी पढ़ें.

इस TV चैनल पर न्यूज दिखाते वक्त अचानक चलने लगी पॉर्न फिल्म, वीडियो देखकर मच गया हंगामा

कोरोना के बाद अब प्याज से फैल रही है नई बीमारी, यहां 37 राज्यों में 650 लोग बीमार, 129 हॉस्पिटल में भर्ती

खून से लथपथ फर्श पर पड़ी थी महिला, 15 बार मारा गया था चाकू, जांच में पता चली एक लड़के की घिनौनी करतूत

स्टडी: बच्चों के सोने के तरीके से पता करें, भविष्य में कैसी होगी आपके बच्चे की हेल्थ

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Recommended Stories