कोसोवो. गलती से छोटी-मोटी चीजें निगल लेने की खबरें तो खूब सुनी होगी, लेकिन क्या कभी सुना है कि किसी व्यक्ति ने जानबूझकर ऐसी चीज निगल ली हो, जो उसके पेट में जाने पर विस्फोट हो जाए। पेट फट जाए और उसकी वहीं पर मौत हो जाए। शायद नहीं। लेकिन कोसोवा की राजधानी प्रिस्टिना में एक व्यक्ति ने ऐसा किया। मरीज की हालत देखकर डॉक्टर भी हैरान रह गए। चार दिन तक पेट में रहा विस्फोटक...