कौन है मुल्ला बरादर, जिसे पाकिस्तान ने कर लिया था कैद
मुल्ला बरादर का पूरा नाम अब्दुल गनी बरादर है। तालिबान के पहले नेता मोहम्मद उमर ने 'बरादर' उपनाम दिया, जिसका मतलब है भाई। मुल्ला बरादर ने 1996 से 2001 तक तालिबान के शासन में कई बड़े पदों पर काम किया। 2001 में तालिबान सरकार पर अमेरिकी के अटैक के बाद वह पाकिस्तान में चला गया। मुल्ला को साल 2010 में पाकिस्तान ने कैद कर लिया। कैद करने के पीछे वजह ये बताई गई कि वह पाकिस्तान को बताए बिना गुप्त तरीके से अफगान सरकार के साथ शांति समझौते पर चर्चा कर रहा था। अमेरिका के कहने पर उसे 2018 में रिहा कर दिया गया।