दुनिया छुप-छुप कर देखती है इस लड़की के वीडियो, अब इसे लेकर की गई एक घिनौनी बात

न्यूयॉर्क. पॉर्न स्टार (Porn Star) को लेकर कई तरह के कयास लगाए जाते हैं। इस बीच लिट्जी लारा बानुलोस (litzi lara banulos) नाम की पॉर्न स्टार ने खुद के खिलाफ अफवाह फैलाने वालों को आड़े हाथों लिया। उनके दो साथियों ने अफवाह फैलाई की लारा ने डॉग के साथ संबंध बनाए और उसका वीडियो भी बनाया। जब ये बात लारा तक पहुंची तो वो भड़क गईं। ट्विटर पर उनके खिलाफ अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ केस कर दिया। लारा को एमिली विलिस के नाम से भी जानते हैं। एमिली विलिस ने गियाना डायर और एड्रिया राय पर केस किया है। पॉर्न स्टार ने दोषियों के खिलाफ क्या-क्या आरोप लगाया...? 
 

Asianet News Hindi | Published : Oct 19, 2021 8:37 AM IST / Updated: Oct 21 2021, 09:21 AM IST
16
दुनिया छुप-छुप कर देखती है इस लड़की के वीडियो, अब इसे लेकर की गई एक घिनौनी बात

लारा ने अपने खिलाफ अफवाह फैलाने को खुद के करियर के खिलाफ घातक बताया। उन्होंने कहा कि ऐसी अफवाहें भविष्य में उनके करियर के लिए खतरनाक हो सकती है। 

ये भी पढ़ें.

ये प्रथा अजीब है! झरने से बहता है खून, महिला-पुरुष नंगे होकर नहाते हैं, चौंकाने वाली है वजह

26

विलिस का असली नाम लिट्जी लारा बानुलोस है। उन्होंने केस में कहा कि राय और डायर दोनों ने झूठे आरोप लगाते हुए ट्वीट किया कि वह वीडियो में दिखाई दे रही है।

ये भी पढ़ें.

आप जिसे मोटापा समझ रहे हैं वह ट्यूमर हो सकता है, डॉक्टर ने किया चौंकाने वाला खुलासा

36

डायर के शुरुआती ट्वीट में विलिस के एक ट्वीट का स्क्रीनशॉट शेयर किया था। कैप्शन लिखा कि इन्होंने डॉग के साथ संबंध बनाया। इस बीच राय ने कथित तौर पर अधिक ध्यान खींचने के लिए ऐसा किया।

ये भी पढ़ें.

डिप्रेशन से बचना है तो मशरूम खाना चाहिए, एक स्टडी में हुआ ऐसा खुलासा, जो मौत से बचा सकता है

46

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन आरोपों के बाद लारा के कई पॉर्न इंडस्ट्री से जुड़े लोगों के फोन आए और पूछा कि क्या ये सच है या नहीं। माई न्यूज एलए के मुताबिक, केस में लारा ने कहा कि ये झूठे आरोप आर्थिक नुकसान पहुंचाने वाले बेहद शर्मनाक है।

ये भी पढ़ें.

वियाग्रा का इस्तेमाल सिर्फ बेडरूम में ही नहीं, इसके और भी हैं कई फायदे, जो कर देंगे आपको हैरान

56

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुकदमे में आरोप लगाया गया है कि विलिस को घोटाले में लाकर डायर और राय दोनों को बहुत कुछ हासिल करना था। विलिस को इस साल जनवरी में एडल्ट वीडियो न्यूज अवार्ड्स में ऑस्कर ऑफ पोर्न करार दिया गया था, जिसे फीमेल परफॉर्मर ऑफ द ईयर से सम्मानित किया गया था।

66

ट्विटर पर उनके 723000 फॉलोअर्स हैं, जबकि डायर और राय के 414000 और 168000 फॉलोअर्स हैं। विलिस अब हर्जाने में $ 5 मिलियन से अधिक सहित दोनों को जेल की सजा देने की मांग कर रही हैं। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos