बिल भरने के लिए कॉलेज गर्ल बनी फोन सेक्स ऑपरेटर, पैसे तो खूब कमाए लेकिन बहुत दर्दनाक स्थिति में पहुंच गई

स्कॉटलैंड (Scotland). यहां एडिनबर्ग यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाली 21 साल की एक लड़की ने कहानी डराने वाली है। उसने अपना खर्च चलाने और बिलों का भुगतान करने के लिए कुछ काम करने का सोचा।  कई काम भी मिले, लेकिन काम के बाद वह पढ़ने की हालत में नहीं होती थी। थक जाती थी। ऐसे में उसने सोचा कि कुछ ऐसा काम हो, जिसमें फिजिकली थकान न हो और वह पढ़ सके। तब उसने फोन सेक्स ऑपरेटर (phone sex operator) बनने का सोचा। उसे हर घंटे फोन पर बात करने के लिए करीब 500 रुपए मिलते थे। लेकिन इस काम ने उसे ऐसी मुसीबत में डाल दिया कि आज वह अपने दोस्तों और परिवार से भी दूर हो गई है। जानें फोन सेक्स ऑपरेटर बनने के बाद लड़की के साथ क्या हुआ?

Asianet News Hindi | Published : Oct 26, 2021 2:26 AM IST / Updated: Oct 27 2021, 08:26 AM IST
16
बिल भरने के लिए कॉलेज गर्ल बनी फोन सेक्स ऑपरेटर, पैसे तो खूब कमाए लेकिन बहुत दर्दनाक स्थिति में पहुंच गई

लड़की ने बताया कि मैंने बिलों का भुगतान करने के लिए एक घंटे के लिए फोन सेक्स लाइन पर काम किया, लेकिन इसने मुझे जीवन भर के लिए पुरुषों से दूर कर दिया। अब मैं केवल महिलाओं को डेट करती हूं। आप सोच रहे होंगे कि आखिर उस लड़की के साथ ऐसा क्या हुआ।

26

महिला ने अपना नाम छुपाते हुए बताया कि वह एडिनबर्ग यूनिवर्सिटी में पढ़ती थी। कुछ पैसे कमाने की उम्मीद में उसने हाथ पैर मारना शुरू किया। पहले तो उसने कुछ पैसे कमाने के लिए बार में काम करने की कोशिश की, लेकिन इससे वह थक गई है और अपनी पढ़ाई ठीक से नहीं कर पा रही थी। 

36

बार में काम करने पर थम जाने पर उसने फोन सेक्स ऑपरेटर बनने का फैसला किया। सुनने में ये काम आसान लगा। अपने घर पर बैठे-बैठ आसानी से ये काम किया जा सकता था। मिरर न्यूज वेबसाइट से बात करते हुए लड़की ने कहा, शुरुआत में फोन लाइन में लॉग इन किया और हर पांच से 10 मिनट में एक कॉल आती थी और कॉल कुछ ही मिनटों तक चलती थी।
 

46

दो महीने के काम के बाद, उसने 800 पाउंड (82 हजार रुपए) कमाए थे। उस समय उसे ये बहुत सारा पैसा लगता था। उसने कहा कि पहले तो कॉल से कोई दिक्कत नहीं होती थी। लेकिन ये सब तब डरावना हो गया, जब धीरे-धीरे उसने व्यवहार में बदलाव दिखने लगा। वह दोस्तों से भी बात करती थी हंसती नहीं थी। कई लोगों ने कहा कि वह बच्चों की तरह व्यवहार करने लगी है। 
 

56

लड़की ने कहा, फोन कॉल पर जिन लोगों ने बात होती है वह उसे बहुत ही यंग कहते थे। धीरे-धीरे उसका व्यवहार भी वैसा ही होता चला गया। शायद वह पीडोफिलिया का शिकार होने लगी थी। पीडोफिलिया एक डिसॉर्डर है, जिसमें पीड़िता बच्चों के साथ सेक्सुअल एक्टिविटी की तरफ जाता है। अपनी पढ़ाई के दौरान उसे कुछ नकद कमाने में मदद करने के बावजूद उसने कहा कि उसे इसका सहारा लेने का पछतावा है और कहा कि उसने अपने माता-पिता से मदद मांगी होती तो ज्यादा अच्छा होता। 

66

धीरे-धीरे वह असहज कॉल के दौरान लाइन पर रहने के लिए दबाव महसूस करती थी क्योंकि अगर उसने फोन काट दिया तो उसका पैसा काट लिया जाएगा। इतना ही नहीं, अगर उसने फोन का जवाब नहीं दिया तो उसकी सर्विस बंद कर दी जाती। इन बीच उसके कॉलेज की छुट्टियां हो गईं। वह अपने माता-पिता के पास वापस चली गई और ये काम छोड़ दिया। फिर धीरे-धीरे उसकी आदत में सुधार होना शुरू हुआ। 

नोट- इस न्यूज में इस्तेमाल सभी तस्वीरें सांकेतिक हैं।

ये भी पढ़ें.

इस TV चैनल पर न्यूज दिखाते वक्त अचानक चलने लगी पॉर्न फिल्म, वीडियो देखकर मच गया हंगामा

कोरोना के बाद अब प्याज से फैल रही है नई बीमारी, यहां 37 राज्यों में 650 लोग बीमार, 129 हॉस्पिटल में भर्ती

खून से लथपथ फर्श पर पड़ी थी महिला, 15 बार मारा गया था चाकू, जांच में पता चली एक लड़के की घिनौनी करतूत

स्टडी: बच्चों के सोने के तरीके से पता करें, भविष्य में कैसी होगी आपके बच्चे की हेल्थ

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos