इस लड़की को अपनी खूबसूरती की वजह से सुननी पड़ती हैं गालियां, लोग ब्रेस्ट को लेकर करते हैं अजीब सी बात

स्लोवाकिया. पूर्वी यूरोप में स्थित स्लोवाकिया  (Slovakia) में 25 साल की एक लड़की के लिए उसकी खूबसूरती ही मुसीबत बन गई है। खूबसूरत दिखने की वजह से उसे गालियां सुननी पड़ती है। भद्दे-भद्दे कमेंट्स किए जाते हैं। लड़कियां उससे दूर ही रहना पसंद करती हैं। ऑनलाइन मीडिया में भी उसे ट्रोल किया जाता है। ऐसे में वह बहुत परेशान रहती है। हर बार यही सोचती है कि इसमें उसकी क्या गलती है। वेरोनिका राजेक (Veronika Rajek) एक इंस्टाग्राम मॉडल  (Instagram Model)  हैं। उन्होंने बताया कि लोग उनके ब्रेस्ट को लेकर भी घटिया कमेंट करते हैं और कहती हैं कि ये असली नहीं हैं। इसके लिए वेरोनिका ने डॉक्टर के पास सबूत भी दिए और कहा कि वे नेचुरल हैं। तस्वीरों में देखें कैसी दिखती है Instagram Model Veronika Rajek...
 

Asianet News Hindi | Published : Nov 6, 2021 5:12 AM IST / Updated: Nov 06 2021, 10:46 AM IST
16
इस लड़की को अपनी खूबसूरती की वजह से सुननी पड़ती हैं गालियां, लोग ब्रेस्ट को लेकर करते हैं अजीब सी बात

वेरोनिका की मुसीबत इतनी भर नहीं है। वह इतनी ज्यादा खूबरत है कि उनकी प्रोफाइल को देखकर लोगों को भरोसा ही नहीं होता है। उन्हें लगता है कि उनकी फोटो नकली है। कई बार लोगों ने इसकी शिकायत भी की। लोगों ने कहा कि उनकी फेक प्रोफाइल है।

26

पूर्व मिस स्लोवाकिया 2016 फाइनलिस्ट (Miss Slovakia 2016) का यह भी दावा है कि उन्हें प्लास्टिक सर्जरी कराने के लिए धमकाया गया है। लेकिन वेरोनिका अपनी बात पर अडिग हैं। उनका कहना है कि उन्होंने कोई गलती नहीं की है। कईयों का तो ये भी मानना है कि वेरोनिका नाम की कोई लड़की ही नहीं है।

36

वेरोनिका का कहना है कि मेरे साथ बहुत भेदभावपूर्ण रवैया अपनाया जाता है। अन्य महिलाएं मेरे जैसा ही काम करती हैं लेकिन मैं नहीं। उन्हें लगता है कि मैं एक एआई रोबोट या ऑनलाइन कैटफिश (AI Robot or Catfish) हूं। लोग कहते हैं कि सुंदर लोगों के लिए यह आसान है लेकिन मेरे लिए यह बदतर है क्योंकि लोग मेरे लिए इसे कठिन बनाते हैं क्योंकि मैं सुंदर हूं।

46

ऑस्ट्रिया के विएना Austria में रहने वाली यह मॉडल अपने इंस्टाग्राम अकाउंट @veronikarajek (Instagram Account) के लिए कंटेंट बनाने का काम करती है। उन्होंने कहा कि खुद के शरीर के लिए उन्हें गालियां सुननी पड़ती हैं। लोगों को लगता है कि वे उनके बॉयफ्रेंड को चुरा लेंगी। 

56

वेरोनिका कहती हैं कि पतली लड़कियां बॉडी शेमिंग (Body Shaming) प्लस साइज मॉडल हैं, लेकिन मुझे बॉडी शेम भी किया जा रहा है क्योंकि उन्हें नहीं लगता कि मैं नेचुरल हूं। लोग मेरे स्तनों को लेकर सवाल करते हैं कि ये नेचुरल नहीं है। तब मैंने डॉक्टर के पास जाकर इसके भी सबूत दिए।  

66

अपनी बॉडी के बारे में वेरोनिका ने बताया कि जब मैं छोटी थी तब इतना काम करती थी कि बॉडी मसल्स अच्छी तरह से विकसित हुए। इससे मेरे स्तनों को एक अच्छा आकार (Beautiful Natural Breasts) मिला। भगवान ने मुझे ये उपहार दिए हैं। मैं चाहती हूं कि लोग मुझ पर विश्वास करें।

ये भी पढ़ें

तुमने जो पहना है, उन कपड़ों में मेरे पास मत आ जाना, रेप हो जाएगा..इस मैसेज को पढ़ लड़की का हुआ बुरा हाल

संबंध बनाने के दौरान बैंकर ने कर दी थी लड़की की हत्या, चौंकाने वाली हैं Escort के मौत की कहानी

निर्भया जैसी अजरा की कहानी! मां ने बताया, मुर्दाघर में बेटी की लाश के साथ 3 बार बलात्कार किया गया

लड़की ने पूरी पीठ पर गुदवा लिया बॉयफ्रेंड का नाम, लेकिन एक हफ्ते बाद ऐसा कुछ हुआ, बर्बाद हो गई पूरी जिंदगी

दुनिया में इस जगह 'हनुमान जी' ने लिया जन्म, बच्चे को देखकर माता-पिता के साथ डॉक्टर भी रह गए दंग

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos