India vs Pakistan मैच से पहले वायरल हुई इस लड़की की तस्वीर, जानें क्यों कहा- मर भी रही होगी तो शौहर..

दुबई. भारत और पाकिस्तान के बीच टी-20 वर्ल्ड कप का महामुकाबला शुरू होने वाला है। लेकिन इससे पहले भारत और पाकिस्तान के क्रिकेट फैंस में मैच को लेकर गजब का क्रेज देखने को मिल रहा है। दोनों देशों की तरफ से लोग अपनी दीवानगी को बयां कर रहे हैं। जियो न्यूज से बात करते हुए मशहूर एक्ट्रेस हीरा मानी ने कहा कि भारत और पाकिस्तान मैच का क्रेज ऐसा है कि अगर वे मर भी रही होगी तो शौहर पहले मैच पूरा देखेगा फिर उन्हें दफनाएगा। जानें कौन है हीरा मानी..?

Asianet News Hindi | Published : Oct 24, 2021 7:18 AM IST / Updated: Oct 24 2021, 12:49 PM IST
15
India vs Pakistan मैच से पहले वायरल हुई इस लड़की की तस्वीर, जानें क्यों कहा- मर भी रही होगी तो शौहर..

हीरा सलमान को हीरा मानी के नाम से जाना जाता है। वे एक पाकिस्तानी टेलीविजन अभिनेत्री पूर्व वीडियो जॉकी हैं। हीरा ने 19 साल की उम्र में अभिनेता सलमान साकिब शेख से शादी की। उनकी शादी 18 अप्रैल 2008 को हुआ। इनके दो बेटे हैं। 

25

होस्टिंग में जाने से पहले हीरा ने अपने करियर की शुरुआत एक जॉकी के रूप में की थी। उन्होंने हम टीवी पर शो हम 2 हमारा शो की सह-मेजबानी की। हीरा ने अपने पति के साथ एआरवाई डिजिटल की मेरी तेरी कहानी (2012) में अभिनय की शुरुआत की।

35

भारत और पाकिस्तान के बीच 24 अक्टूबर की शाम 7.30 बजे को टी20 वर्ल्डकप में महामुकाबला होने वाला है। इस मैच का फैंस को काफी दिनों से इंतजार था। दोनों देशों के बीच टी 20 फॉर्मेट में पूरे 5 साल 7 महीने और 5 दिन के बाद टक्कर हो रही है।  

45

इस मैच में भारत के पास पाकिस्तान को वनडे और टी 20 वर्ल्ड कप मिलाकर लगातार 13वीं बार हराने का मौका है। पाकिस्तान की टीम में बाबर आजम (कप्तान), रिजवान (विकेटकीपर), फखर जमान, हैदर अली, हफीज, शोएब मलिक, आसिफ अली, शादाब खान, इमाद वसीम, हसन अली, शाहीन अफरीदी और हारिस रऊफ को टीम में शामिल किया गया है। 

55

भारत के प्लेइंग इलेवन की बात की जाए तो बैट्समैन में रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव और ऋषभ पंत हैं। वहीं ऑलराउंडर्स में हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा हैं। बॉलर्स में शार्दूल ठाकुर, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती और जसप्रीत बुमराह हैं। 

इसे भी पढ़ें- 

T20 World Cup: भारत के खिलाफ पाकिस्तान ने अपनी 12 सदस्यीय टीम का किया ऐलान

क्रिस गेल से लेकर सुरेश रैना तक T20 World Cup ये खिलाड़ी बना चुके हैं बड़ा रिकॉर्ड, कोहली की अब भी इसका इंतजार

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos