काबुल. तालिबान। खौफ, दहशत, किलिंग रोबाट। इसके बहुत से नाम हैं। ये अफगानिस्तान में दोबारा लौट आया है। इस बार नागरिकों की सुरक्षा की बात कर रहा है। लेकिन हकीकत में पहले से ज्यादा खौफनाक बनकर लौटा है। एमनेस्टी इंटरनेशन के मुताबिक, तालिबान ने पिछले कुछ दिनों में 9 हजारा पुरुष-महिलाओं को यातनाएं देकर बुरी मौत दी। ये भयावह संकेत है कि आने वाले वक्त में तालिबान के शासन में अफगानिस्तान की हालत किसी नर्क से कम नहीं होगी। 9 लोगों को खौफनाक तरीके से दी मौत...