लाश के साथ एक साल तक सोते रहे 3 भाई, शरीर सड़ चुका था, हड्डियां गल गई थी, चौंकाने वाली है कहानी

टेक्सास (Texas) . क्राइम (Crime) की कुछ कहानियां बहुत ज्यादा चौंकाने वाली होती हैं। आज ऐसी ही एक कहानी टेक्सास की बताते हैं। पुलिस को एक घर में 9 साल के एक बच्चे का कंकाल (Skeleton) मिला। उसकी हड्डियां सड़ चुकी थी। कंबलों के ढेर के नीचे सड़ी-गली हड्डिया देखकर पुलिस भी दंग रह गए। मेडिकल रिपोर्ट्स में बताया गया कि बच्चे के साथ बुरा बर्ताव किया गया था। उसे दर्दनाक मौत दी गई थी। दरअसल, पुलिस को सबसे ज्यादा इस बात का शक है कि एक साल तक एक घर में लाश रही। वहां तीन बच्चे रहते रहे। लेकिन किसी को लाश की भनक तक नहीं लगी। यहां तक की पड़ोसियों को भी किसी तरह की गंध का पता नहीं चला। पड़ोसियों को भी किसी गंध का पता नहीं चला...?  
 

Asianet News Hindi | Published : Oct 27, 2021 12:07 PM IST
15
लाश के साथ एक साल तक सोते रहे 3 भाई, शरीर सड़ चुका था, हड्डियां गल गई थी, चौंकाने वाली है कहानी

घर में रहते थे 3 सगे भाई
पुलिस ने द सन (The Sun) को बताया कि 9 साल के एक लड़के का कंकाल मिला, जो काफी लंबे वक्त से टेक्सास के हैरिस काउंटी के एक घर में पड़ा हुआ था। बच्चे की बुरी तरह से हत्या की गई थी। पुलिस ने कहा कि 15, 10 और 7 साल की उम्र के तीन अन्य बच्चे अकेले अपार्टमेंट में रहते थे, जबकि उनकी मां और प्रेमी करीब 15 मिनट दूर एक अलग अपार्टमेंट में रहते थे। 

25

एक साल से कंकाल के साथ रह रहे थे
यह अभी भी स्पष्ट नहीं है कि बच्चा कितने समय से वहां मरा पड़ा था, लेकिन पुलिस को फोन करने वाले ने अधिकारियों को बताया कि वह एक साल से कंकाल के साथ अपार्टमेंट में रह रहा था। पुलिस ने कहा कि हैरिस काउंटी शेरिफ ऑफिस में वहां रह रहे माता-पिता से पूछताछ की गई फिर उन्हें छोड़ दिया गया। 
 

35

पुलिस ने कहा- नहीं देखा ऐसा केस
पुलिस ने बताया कि अभी चार्ज लगाया जाना बाकी है। मेडिकल के बाद भी आगे की कार्रवाई की जाएगी। मेडिकल रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। पुलिस अधिकारियों ने कहा, जिस हालत में कंकाल मिला, वह बहुत ही भयावह स्थिति में था। बहुत दुखद। पुलिस ने यहां तक कहां कि मैंने अपने करियर में ऐसा दृश्य कभी नहीं देखा था।

45

पुलिस ने कहा कि पड़ोसियों ने बिल्डिंग से आने वाली किसी भी गंध की खबर नहीं दी। जबकि ऐसे मामलों में लाश सड़ने के बाद तेज बदबू करती है। ऐसे में पुलिस को संदेह है कि आखिर एक साल तक किसी को कैसे पता नहीं चला कि घर में लाश पड़ी है। फिलहाल घर में रहने वाले तीन अन्य बच्चों को भी चेकअप के लिए हॉस्पिटल ले जाया गया। पुलिस आगे की जांच कर रही है। 

55

द सन की ये कहानी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। लोगों के मन में एक ही सवाल है कि आखिर एक साल तक तीनों बच्चे एक लाश के साथ कैसे रह रहे थे। फिलहाल पुलिस इस गुत्थी को सुलझाने में जुट गई है। लेकिन अभी तक कोई सुराग हाथ नहीं लगा है।

नोट- इस तस्वीर में इस्तेमाल तस्वीरें सांकेतिक हैं।

ये भी पढ़ें.

इस TV चैनल पर न्यूज दिखाते वक्त अचानक चलने लगी पॉर्न फिल्म, वीडियो देखकर मच गया हंगामा

कोरोना के बाद अब प्याज से फैल रही है नई बीमारी, यहां 37 राज्यों में 650 लोग बीमार, 129 हॉस्पिटल में भर्ती

खून से लथपथ फर्श पर पड़ी थी महिला, 15 बार मारा गया था चाकू, जांच में पता चली एक लड़के की घिनौनी करतूत

स्टडी: बच्चों के सोने के तरीके से पता करें, भविष्य में कैसी होगी आपके बच्चे की हेल्थ

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos