Sela Pass, Tawang ( सेला पास, तवांग )
चीन से सटती सीमा पर अरुणाचल प्रदेश में स्थित है तवांग, यहां भारतीय सेना और पीएलआई के बीच अकसर तनातनी देखने को मिल जाती है। यह सेला पास का इलाका बौद्ध शहर तवांग को तेजपुर- गुवाहाटी से मिलाता है। यहां आबादी के लिए सर्दियों का मौसम काटना बड़ा महंगा पड़ता है। सर्दियों में यहां भारी बर्फबारी होती है। सेला, टूरिस्ट प्लेस है, यहां अक्टूबर, नवंबर के बाद मार्च, अप्रैल और मई महीनों में धूमने जाया जा सकता है। यहां का तापमान सर्दियों में करीब -15 डिग्री तक पहुंच जाता है।