न्यूयॉर्क पोस्ट की एक रिपोर्ट के मुताबिक, जापान के ओसाका में G-20 शिखर सम्मेलन के दौरान पुतिन और ट्रम्प की एक तस्वीर में 36 साल की बॉम्बशेल श्यामला डारिया बोयर्सकाया (Daria Boyarskaya) भी देखी गई थीं। व्हाइट हाउस की पूर्व प्रेस सचिव स्टेफनी ग्रिशम ने अपनी नई किताब "आई विल टेक योर क्वेश्चन नाउ" में कहा है कि रूस की सलाहकार फियोना हिल को बॉयर्सकाया की मौजूदगी पर शक था।