SHOCKING: वायरस ने बिगाड़ दिया था 'सास बिना ससुराल' की एक्ट्रेस का चेहरा, खुद सुनाई आपबीती

एंटरटेनमेंट डेस्क. 'सास बिना ससुराल' जैसे सीरियल्स में नज़र आईं एक्ट्रेस ऐश्वर्या सख़ूजा (Aishwarya Sakhuja) की मानें तो वे उस वायरस का हमला झेल चुकी हैं, जिसकी चपेट में इन दिनों हॉलीवुड के पॉपुलर सिंगर जस्टिन बीबर हैं। इस वायरस का नाम है 'रामसे हंट सिंड्रोम' (Ramsay Hunt syndrome) । ऐश्वर्या ने एक हालिया बातचीत में अपनी आपबीती सुनाई। उनके मुताबिक़, वायरस की वजह से उनका चेहरा एक साइड से टेढ़ा हो गया था। नीचे की स्लाइड्स में पढ़िए ऐश्वर्या ने कब यह दर्द झेला और कैसे वे इससे उबरीं....

Gagan Gurjar | Published : Jun 20, 2022 7:26 AM IST / Updated: Jun 20 2022, 12:58 PM IST
15
SHOCKING: वायरस ने बिगाड़ दिया था 'सास बिना ससुराल' की एक्ट्रेस का चेहरा, खुद सुनाई आपबीती

एक अंग्रेजी न्यूज वेबसाइट की खबर में मुताबिक़, ऐश्वर्या ने बताया कि यह 2014 में तब की बात है, जब वे शो 'मैं न भूलूंगी' की वेडिंग सीक्वेंस की शूटिंग कर रही थीं। अगले दिन उन्हें दोपहर 2 बजे की शिफ्ट करनी थी। उससे एक रात पहले उनके बॉयफ्रेंड (अब पति) रोहित नाग ने महसूस किया कि वे अपनी एक आंख झपका रही हैं। उन्होंने उनसे पूछा भी कि वे उन्हें आंख क्यों मार रही हैं। लेकिन ऐश्वर्या को यह मजाक लगा और उन्होंने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। अगली सुबह जब वे उठीं और ब्रश करने गईं तो उन्हें कुल्ला करने में दिक्कत हुई। लेकिन उस वक्त भी उन्होंने सोचा कि यह थकान के कारण हो रहा होगा।

25

ऐश्वर्या के अनुसार, उस वक्त एक्ट्रेस पूजा शर्मा उनके साथ रहती थीं। जब वे तैयार हुईं और घर से निकलने ही वाली थीं, तब पूजा को उनके चेहरे में कुछ बदलाव नज़र आया। उन्होंने ऐश्वर्या से उनकी तबीयत के बारे में पूछा। वे कहती हैं, "हमारे बाथरूम में आइना नहीं था और मुझे जल्दी भी थी। इसलिए मुझे अपने चेहरे पर गौर करने का समय नहीं मिला। पूजा ने मुझसे कहा कि मेरे चेहरे में कुछ तो गड़बड़ है और उसने मुझे डॉक्टर के पास जाने की सलाह दी।"

35

ऐश्वर्या के मुताबिक़, पूजा और वे अपने जनरल प्रैक्टिशनर के पास गए, जिसने इस बात की पुष्टि की कि उन्हें फेशियल पैरालिसिस हुआ और उन्हें अपने दिमाग की MRI करानी चाहिए। हालांकि, ऐश्वर्या की मानें तो उन्होंने अपनी टीम को सूचित नहीं किया और उस दिन शूटिंग करती रहीं। वे कहते हैं, "किसी तरह मैंने उस दिन का शूट पूरा किया और अगले दिन MRI के लिए गई, जहां पता चला कि यह रामसे हंट सिंड्रोम की वजह से हुआ है। इसके बाद मुझे स्टेरॉयड दिए गए।"

45

ऐश्वर्या की मानें तो उस वक्त उनका शेड्यूल काफी टाइट चल रहा था, इसलिए उन्होंने छुट्टी नहीं ली। वे कहती हैं, "मैं एक दिन की छुट्टी भी नहीं ले सकती थी। क्योंकि हमारे पास एडवांस में एपिसोड्स नहीं थे। इसलिए सतत शूटिंग करती रही। कास्ट और क्रू मेंबर्स काफी सपोर्टिव थे। उन्होंने कुछ इस तरह से शूटिंग की कि मेरा आधा चेहरा दिखाई न दे।"

55

ऐश्वर्या कहती हैं कि जिस वक्त वे इस सिचुएशन से जूझ रहीं  और दवा ले रही थीं, तब उनके मन में एक डर बैठा हुआ था कि वे पहले जैसी स्थिति में आ पाएंगी या नहीं। उनके मुताबिक़, उन्हें जो स्टेरॉयड दिए जा रहे थे, वे बहुत हैवी थे। वे कहती हैं, "मन में एक उथल-पुथल थी। क्योंकि एक्ट्रेस होने के नाते मेरा चेहरा ही सबकुछ है।" एक्ट्रेस की मानें तो वे एक महीने में ही इस सिंड्रोम से रिकवर हो गई थीं और वापस अपनी सामान्य जिंदगी में लौट आई थीं।

और पढ़ें...

International Yoga day: एक्ट्रेसेस की फिटनेस के पीछे है इन 7 महिलाओं की मेहनत, एक तो बॉलीवुड एक्टर की है भाभी

इन 8 एक्ट्रेसेस की फिटनेस का सीक्रेट है योग, आप भी चाहते हैं इनके जैसा स्लिम फिगर तो फॉलो करें ये Tips

एक्टर बनने से पहले करण देओल को पापा सनी और दादा धर्मेन्द्र ने दी थी यह सलाह, Father's Day पर खुद बताया

कंडोम सेल्स गर्ल बनने पर मिले इतने गंदे कमेंट कि 2 रात तक सो नहीं पाई थीं नुसरत भरूचा, खुद किया खुलासा

 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos