राखी ने वीडियो के कैप्शन में लिखा है, "आकाश ही सीमा है और स्काइज बाय डेन्यूब वह जगह है, जहां दुबई में अब मेरा घर है।" इसके आगे उन्होंने दुबई में घर लेने के अपने सपने को पूरा करने में मदद करने के लिए रिजवान साजन नाम के शख्स और डेन्यूब प्रॉपर्टीज का शुक्रिया अदा किया है।