कौन है 'BIGG BOSS 16' की यह कंटेस्टेंट, जिसके पास 2 साल से नहीं कोई काम, शो में बयां किया दर्द

एंटरटेनमेंट डेस्क. कंट्रोवर्शियल रियलिटी शो 'बिग बॉस' (Bigg Boss) का 16वां सीजन 1 अक्टूबर से शुरू हो गया है। इस बार शो में 16 कंटेस्टेंट्स को डायरेक्ट एंट्री दी गई है, जिनमें मिस इंडिया 2020 में रनरअप रह चुकीं मॉडल मान्या सिंह (Manya Singh) भी शामिल हैं। शो के दौरान उन्होंने 'वीरे दी वेडिंग' के पॉपुलर सॉन्ग 'तारीफां' पर डांस करते हुए एंट्री ली। चमकदार गाउन में वे बेहद खूबसूरत लग रही थीं और उनके चेहरे पर भी ग्लो नजर आ रहा था। लेकिन वे अपने दिल में कितने दर्द लिए शो में पहुंची हैं, इसका खुलासा भी उन्होंने सलमान खान (Salman Khan) के सामने किया। नीचे की स्लाइड्स में पढ़िए मान्या ने क्या कुछ बताया और सलमान खान ने उनसे क्या कहा...

Gagan Gurjar | Published : Oct 2, 2022 8:23 AM IST / Updated: Oct 02 2022, 02:50 PM IST
17
कौन है 'BIGG BOSS 16' की यह कंटेस्टेंट, जिसके पास 2 साल से नहीं कोई काम, शो में बयां किया दर्द

सलमान खान के सामने मान्या सिंह ने बताया कि फेमिना मिस इंडिया में रनरअप रहने के बावजूद उन्हें दो साल तक काम नहीं मिला। मान्या ने बताया कि उन्हें सिर्फ उनकी त्वचा के रंग और कुछ अन्य फैक्टर्स के चलते  रिजेक्ट किया गया। 

27

बकौल मान्या, "लोगों को लगता है मिस इंडिया बनने के बाद जिंदगी बदल जाती है। पर ऐसा नहीं होता। मेरे पास दो साल तक कोई काम नहीं था।"

37

मान्या ने आगे कहा, "मुझे कभी मेरी स्किन के रंग की वजह से तो कभी किसी और कारण से बोला गया कि तुम्हे काम नहीं मिल सकता।"

47

सभी जानते हैं कि मान्या ऑटो ड्राइवर की बेटी हैं और मान्या की मानें तो मिस इंडिया की रनरअप रहने के बाद भी उनके पिता ऑटो ही चलाते हैं और उनकी मां मां लोकल ट्रेन में सफ़र करती हैं।

57

इस दौरान मान्या ने यह भी बताया कि वे अभी भी ऑटो-रिक्शा की सवारी ही करती हैं और जब भी कहीं जाना होता है तो अपने पापा से वहां छोड़ने की रिक्वेस्ट करती हैं।

67

उन्होंने यह खुलासा भी किया कि मिस इंडिया प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए उन्हें 6 साल लंबा संघर्ष करना पड़ा था। मान्या के मुताबिक़, उनके पैरेंट्स नहीं चाहते कि उन्हें जिम्मेदारियों का बोझ महसूस हो, इसलिए वे अब भी साधारण जिंदगी जीते हैं।

77
Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos