BIGG BOSS WINNERS: कोई सालों से गायब तो किसी का हो चुका निधन, शो के 15 विजेताओं का अब ऐसा है हाल

एंटरटेनमेंट डेस्क. 'बिग बॉस' (Bigg Boss) का 16वां सीजन जल्दी ही टेलीकास्ट होने जा रहा है। प्रोमो सामने आ चुका है और स्पष्ट हो गया है कि सलमान खान (Salman Khan) ही इस बार भी इस कंट्रोवर्शियल रियलिटी शो के होस्ट होंगे। जल्द ही इसके फाइनल कंटेस्टेंट के बारे में भी जानकारी सामने आ जाएगी और फिर शुरू होगा 'बिग बॉस' के घर में उनका घमासान और फिर अंत में कोई एक होगा इसकी ट्रॉफी का हकदार। वैसे आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि अब तक जिन लोगों ने 'बिग बॉस' जीता है, उनमें से ज्यादातर सालों से लाइमलाइट से दूर हैं। आइए आपको बताते हैं पिछले 15 विनर्स के बारे में, जिनमें से एक तो अब इस दुनिया में ही नहीं है...

Gagan Gurjar | Published : Sep 12, 2022 4:53 PM IST / Updated: Sep 13 2022, 10:39 AM IST
115
BIGG BOSS WINNERS: कोई सालों से गायब तो किसी का हो चुका निधन, शो के 15 विजेताओं का अब ऐसा है हाल

'बिग बॉस' के पहले सीजन के विजेता 'आशिकी' फेम अभिनेता राहुल रॉय बने थे। 2006-07 में टेलीकास्ट हुए इस सीजन के बाद राहुल लगभग 4 साल तक पर्दे से गायब रहे। अभी भी वे लाइमलाइट से दूर हैं। पिछली बार उन्होंने 2020 में फिल्म 'आगरा' में काम किया था, जिसके बारे में ज्यादातर लोग जानते तक नहीं।

215

2008 में टेलीकास्ट हुए 'बिग बॉस' के दूसरे सीजन के विजेता आशुतोष कौशिक बने थे। बाद में उन्होंने 'जिला गाजियाबाद' और 'लाल रंग' जैसी फिल्मों में काम किया। लेकिन 2016 से वे स्क्रीन से पूरी तरह गायब हैं।2020 में उन्होंने बैंकर अर्पिता से शादी की और खुशहाल शादीशुदा जिंदगी जी रहे हैं।

315

विन्दू दारा सिंह 2009 में 'बिग बॉस' के तीसरे सीजन के विजेता बने।  2014 में उनकी बड़े पर्दे पर पिछली फिल्म 'जट जेम्स बॉन्ड' रिलीज हुई थी। इसके बाद उनकी फिल्म 2022 में आई फॉरेंसिक थी, जो OTT पर रिलीज हुई। टीवी पर उन्होंने 2020 में 'बिग बॉस 14' और 'सावधान इंडिया' जैसे शोज में गेस्ट के तौर पर काम किया है।

415

'बिग बॉस 4' की विजेता एक्ट्रेस श्वेता तिवारी बनी थीं।2010-11 में टेलीकास्ट हुए इस सीजन के बाद श्वेता तिवारी ने 'परवरिश : कुछ खट्टी-कुछ मीठी' और 'बेगुसराय' जैसे शोज में काम किया है। जल्दी ही वे टीवी सीरीज 'मैं हूं अपराजिता' में लीड रोल में नजर आएंगी।

515

2011-12 में टेलीकास्ट हुए 'बिग बॉस' के 5वें सीजन की विजेता जूही परमार थीं। इसके बाद जूही ने लीड एक्टर के तौर पर सिर्फ दो शो 'कर्मफल दाता शनि' और 'हमारी वाली गुड न्यूज' में काम किया है। 'हमारी वाली गुड न्यूज' उनका पिछला शो था, जो 2021 में टेलीकास्ट हुआ था। 

615

'बिग बॉस' 6ठा सीजन 2012-13 में टेलीकास्ट हुआ था और उर्वशी ढोलकिया ने इसे जीता था। इस शो के बाद उर्वशी ने 'चंद्रकांता' और 'तू आशिकी' जसी शोज में साइड रोल किया है। फिलहाल वे 'नागिन 6' में नजर आ रही हैं।

715

गौहर खान 'बिग बॉस' के 7वें सीजन की विजेता रहीं, जो 2013 में टेलीकास्ट हुआ था। शो जीतने के बाद गौहर ने कुछ फिल्मों में साइड रोल और कुछ में आइटम सॉन्ग किए हैं। फिलहाल, वे OTT प्लेटफॉर्म के जरिए अपनी मौजूदगी दर्ज करा रही हैं। उनकी अगली वेब सीरीज 'शिक्षा मंडल' है, जो 15 सितम्बर से स्ट्रीम होगी।

815

2014-15 में टेलीकास्ट हुए 'बिग बॉस' के 8वें सीजन के विजेता गौतम गुलाटी रहे। शो जीतने के बाद गौतम ने टीवी पर महज कुछ रियलिटी शोज में बतौर गेस्ट और होस्ट काम किया है। इसके अलावा वे 'अजहर' और 'राधे' जैसी फिल्मों में बतौर एक्टर नजर आ चुके हैं। उनकी पिछली फिल्म 'राधे' थी, जिसमें उनका गेस्ट अपीयरेंस था।

915

प्रिंस नरूला ने 'बिग बॉस' का 9वां सीजन जीता। शो जीतने के बाद वे 'बढ़ो बहू' और 'नागिन 3' जसी शोज में दिखाई दिए। वे 'MTV रोडीज' के कई सीजंस में गैंग लीडर के रोल में दिख चुके हैं। इसी साल वे कंगना रनोट के रियलिटी शो 'लॉकअप' में बतौर कंटेस्टेंट नजर आ चुके हैं।

1015

'बिग बॉस' का 10वां सीजन 2016-17 में टेलीकास्ट हुआ था और इस सीजन के विजेता मनवीर गुर्जर बने थे। उन्होंने 'द ब्रिज' नाम से एक फिल्म भी की है। फिलहाल वे लाइमलाइट से दूर हैं।

1115

'बिग बॉस' का 11वां सीजन शिल्पा शिंदे ने जीता था। 2017 में टेलीकास्ट हुए इस शो के बाद शिल्पा किसी खास टीवी शो या फिल्म में नहीं दिखाई दीं। हां, इस साल जरूर वे 'झलक दिखला जा 10' में बतौर कंटेस्टेंट नजर आ रही हैं।

1215

दीपिका कक्कड़ ने 'बिग बॉस 12' जीता था। 2018 में आए इस शो के बाद दीपिका 'कहां हम कहां तुम' सीरियल में दिखाई दीं। पिछली बार उन्हें 'ससुराल सिमर का 2' में कैमियो करते देखा गया था।

1315

सिद्धार्थ शुक्ला 2019-20 में 'बिग बॉस' के 13वें सीजन के विजेता बने थे। यह शो जीतने के लगभग डेढ़ साल बाद ही सितम्बर 2021 में उनका हार्ट अटैक से निधन हो गया।

1415

2020-21 में टेलीकास्ट हुए 'बिग बॉस' के 14वें सीजन की विजेता रुबीना दिलाइक बनी थीं। वे इन दिनों 'फियर फैक्टर : खतरों के खिलाड़ी 12' और 'झलक दिखला जा 10' में बतौर कंटेस्टेंट नजर आ रही हैं।

1515

'बिग बॉस' का 15वीं सीजन 2021-22 में टेलीकास्ट हुआ और तेजस्वी प्रकाश इसकी विजेता बनीं। तेजस्वी फिलहाल, 'नागिन 6' में नजर आ रही हैं।

और पढ़ें...

अक्षय कुमार के बेहद करीबी का निधन, इमोशनल पोस्ट में सुपरस्टार ने लिखा- अब भी यकीन नहीं हो रहा

पोन्नियिन सेल्वन ने रिलीज से पहले ही ब्रह्मास्त्र के वीकेंड कलेक्शन को पछाड़ा, इतने करोड़ में बिके OTT राइट्स

49 साल की एक्ट्रेस को कामवाली ने टांग पकड़कर खींचा, दर्द से चिल्लाते देख पति बोला- मैंने ही उसे पैसे दिए थे

'तारक मेहता...' छोड़ने के 5 साल बाद ऐसी दिखने लगीं 'दया भाभी', नई PHOTO में पहचान पाना भी हुआ मुश्किल

अमिताभ ने कर दिया था रणबीर की बहन संग काम करने से इनकार, ये 9 सेलेब्स भी साथ काम करने नहीं हुए राजी

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos